Uttar Pradesh

वरमाला से ठीक पहले दूल्‍हे को आया दुल्‍हन के प्रेमी का फोन, मैसेज देख बारात लेकर वापस लौटे ‘दूल्‍हे राजा’



रहमान/बस्ती. उत्तर प्रदेश में बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव में शादी की खुशी का माहौल उस समय गम में बदल गया जब वरमाला के समय दूल्हे को एक फोन आया. साथ ही दूल्‍हे को व्हाट्सएप चेक करने के लिए कहा गया. जब दूल्हे ने व्हाट्सएप चेक किया तो वो हैरान हो गया. दरअसल उसकी जिस लड़की से शादी हो रही थी उस के कुछ प्राइवेट फोटो और वीडियो दूल्हे के मोबाइल पर आ गए. फिर क्या था दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा बारात लेकर वापस चला गया.बता दें कि 29 मई को शादी थी. लड़की के घरवालों ने सब तैयारी कर रखी थी. बारातियों के स्वागत और खाने पीने का पूरा इंतजाम किया गया था. शाम को दूल्हा बारातियों संग गांव में बैंड बाजा और बारात लेकर पहुंचा. इसके बाद जलपान और डीजे पर डांस चल रहा था. जलपान के बाद वरमाला की तैयारी चल रही थी. इतने में दूल्हे को एक युवक ने फोन कर कहा कि व्हाट्सएप चेक करो जिस से तुम शादी कर रहे हो वह मेरी है. इस बात को सुनकर दूल्हे ने व्हाट्सएप चेक किया. व्हाट्सएप पर उसकी होने वाली दुल्हन की तस्वीरें और वीडियो उस युवक के साथ थीं. इसके बाद दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया और बारात लेकर वापस लौट गया. इससे दुल्‍हन पक्ष में हड़कंप मच गया.आरोपी युवक को पुलिस ने किया अरेस्टशादी टूटने के बाद दुल्हन के पिता ने 30 मई को थाने में तहरीर दी थी. इसके बाद दूल्हे के मोबाइल पर तस्वीरे भेजने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया..FIRST PUBLISHED : June 01, 2023, 10:05 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 8, 2025

खांसी, पेट दर्द या ब्लड शुगर…काली हल्दी हर समस्या में क्यों फायदेमंद है? जानें अद्भुत औषधीय फायदे – उत्तर प्रदेश समाचार

आज भी हमारे देश के लोग आयुर्वेदिक औषधियों पर भरोसा करते हैं, क्योंकि आयुर्वेद में हर मर्ज का…

Scroll to Top