Sports

वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेने के बाद बना कंगारू कप्तान का मजाक, VIDEO देख लोग हो रहे लोटपोट!



World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को फाइनल मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी हुई जिसमें पैट कमिंस को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सौंपी गई. वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को पकड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने स्टेज पर ऐसा अजब सा रिएक्शन दिया, जिसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है. 
कंगारू कप्तान का बना मजाकपैट कमिंस का वीडियो देख फैंस भी हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स पैट कमिंस को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सौंपते हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स जब कंगारू कप्तान को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सौंपकर स्टेज से चले जाते हैं तो पैट कमिंस काफी देर तक ट्रॉफी पकड़कर खड़े रहते हैं और कुछ सोच विचार करने लगते हैं. 
 (@Abhina_Prakash) November 19, 2023

VIDEO देख लोग हो रहे लोटपोट!
दरअसल, हुआ यूं कि जब पैट कमिंस ट्रॉफी पकड़कर खड़े रहते हैं तो उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स से हाथ मिला रहे होते हैं. पैट कमिंस को इस दौरान वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पकड़कर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है. फिर क्या था पैट कमिंस के इस रिएक्शन को लेकर तुरंत ही सोशल मीडिया पर उनके जमकर मीम्स वायरल हो जाते हैं.
 (@RiazHamed2) November 19, 2023

 (@jay_upadhyay14) November 19, 2023

 (@tisisnaveen) November 19, 2023

शेन वॉटसन ने की कमिंस की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दो बार के वर्ल्ड कप विजेता रहे शेन वॉटसन ने कप्तान पैट कमिंस की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बदलाव के दौर से गुजर रही टीम को अच्छी तरह से आगे बढ़ाकर देश को छठा वर्ल्ड कप दिलाया. कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता हो और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज अपने पास बरकरार रखी हो, लेकिन पिछले साल एरॉन फिंच के अचानक संन्यास लेने के बाद उन्हें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर ही वनडे की कप्तानी सौंपी गई थी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

1129 पदों पर यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए की आज परीक्षा, महिला बाउंसर के साथ मारपीट, पढ़ें यूपी की टॉप खबरें

उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें: 1 नवंबर की बड़ी खबरें उत्तर प्रदेश के हर एक जिले की बड़ी…

FBI Foils Potential Terror Attack, Arrests Several in Michigan
Top StoriesNov 1, 2025

मिशिगन में कई लोगों को गिरफ्तार करने के साथ, एफबीआई ने एक संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है।

डियरबोर्न: हैलोवीन के हफ्ते के दौरान कथित तौर पर एक हिंसक हमले की योजना बनाने वाले कई लोगों…

Scroll to Top