Uttar Pradesh

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के लिए राम मंदिर के पुजारी ने रामलला से की प्रार्थना, तो अंसारी ने मांगी दुआ



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : पूरे देश में इन दोनों वर्ल्ड कप की धूम है. क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत का जश्न पहले ही मना रहे हैं. आगामी 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का महा मुकाबला यानी की फाइनल मैच खेला जाएगा. भारत की जीत के लिए अलग-अलग स्थानों पर पूजन अर्चन और भविष्यवाणी का दौर जारी है.

इसी बीच मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में भी भारत की जीत को लेकर दुआओं का दौर भी शुरू है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास भारत की जीत को लेकर रामलला से प्रार्थना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी भारत को वर्ल्ड कप की जीत के लिए अल्लाह से दुआ मांग रहे हैं.

टीम इंडिया के लिए जारी है प्रार्थना का दौरराम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि क्रिकेट का खेल हमारे देश के लिए गौरव का खेल है. यह खेल केवल खिलाड़ियों का नहीं है, बल्कि देशवासियों का खेल है और खिलाड़ी जब क्रिकेट मैच जीत जाते हैं तो यह कहा जाता है कि भारत देश जीत गया. इसलिए सभी देशवासी यह कामना करते हैं कि भारत वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीते और विजयी होने के बाद हमारे देश का गौरव बढ़े. हम रामलला से प्रार्थना करेंगे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच का वर्ल्ड कप भारत ही जीते. हम प्रार्थना करते हैं पवन पुत्र हनुमान और प्रभु राम से कि भारत जैसे अन्य टीमों को हराकर फाइनल मैच में पहुंचा है. वैसे ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप जीते.

महामुकाबले को लेकर उत्साहबाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि हमारे देश के खिलाड़ी जब मैच जीते हैं तो देश का गौरव बढ़ता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और उनकी देखरेख में भी खेल हो रहा है. कल फाइनल मैच वर्ल्ड कप का होगा. जिसमें हमारा भारत देश और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा. हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि यह मैच भारत जीते. मैच जीतने के बाद हम लोग जश्न मनाएंगे, एक दूसरे को मिठाई खिलाएंगे.
.Tags: Ayodhya News, Icc world cup, Local18, Local18 World Cup, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 20:14 IST



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top