Sports

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को कूटने के बाद झूम उठे कप्तान रोहित, इस खिलाड़ी को बता दिया सबसे बड़ा हीरो



Rohit Sharma Statement: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी दुनिया की मजबूत टीम को 6 विकेट से हराते हुए इस ICC टूर्नामेंट का बेहतरीन आगाज किया है. वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को हराना टीम इंडिया के लिए बहुत मायने रखता है, क्योंकि कंगारू टीम खिताब की प्रबल दावेदारों की लिस्ट में शामिल है. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को कूटने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खुशी से झूम उठे.
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को कूटने के बाद झूम उठे कप्तान रोहितवर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को कूटने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को भारत की जीत का सबसे बड़ा और असली हीरो बताया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘जब हमने शुरुआती तीन विकेट गंवाए तो मैं नर्वस हो गया था. हमने इस दौरान खराब शॉट खेले. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए. हालांकि उसके बाद राहुल और कोहली ने कमाल का खेल दिखाया.’
इस खिलाड़ी को बता दिया सबसे बड़ा हीरो
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकने के लिए गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों की तारीफ की. रोहित शर्मा ने कहा, ‘इस तरह से वर्ल्ड कप की शुरुआत करना शानदार है. हमने फील्डिंग में सुधार के लिए काफी मेहनत की है और आज इसमें मामले में टीम ने अच्छा किया. हमारे खिलाड़ियों ने इन परिस्थितियों का  फायदा उठाया.’ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम ने 50 रन कम बनाए थे. पैट कमिंस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारी टीम ने 50 रन कम बनाए. इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी. भारतीय टीम के पास अच्छे गेंदबाज हैं. हमारी टीम में दो ही स्पिनर थे, लेकिन हम 250 के आसपास रन बनाते तो इससे काफी फर्क पड़ सकता था.’ 
कोहली ने टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी की सलाह दी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 97 रन की पारी खेलकर भारत को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में मुश्किल परिस्थितियों से उबार कर छह विकेट की यादगार जीत दिलाने वाले लोकेश राहुल ने कहा कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुरुआती ओवरों में विकेटों के पतझड़ के बाद उन्हें टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी. राहुल अपने शतक से चूक गए लेकिन दो रन पर टीम के तीन विकेट गिरने के बाद उन्होंने कोहली (116 गेंद में 85 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी कर भारत का दबदबा बनाया.
नहाकर ड्रेसिंग रूम में बैठा ही था कि तीन विकेट गिर गए
भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य को 52 गेंद शेष रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच राहुल ने मैच के बाद  कहा, ‘मैं और कोहली ज्यादा बात नहीं कर रहे थे. मैं शुरुआत में संभल कर खेलने की कोशिश कर रहा था. मैं नहाकर ड्रेसिंग रूम में बैठा ही था कि तीन विकेट गिर गए.’ उन्होने कहा, ‘कोहली ने मुझे कहा कि बिना जोखिम वाले शॉट लगाने के साथ कुछ देर के लिए हमें टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा. पारी की शुरुआती में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, लेकिन बाद में ओस के कारण परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई.’
‘100 रन तक पहुंच सकता हूं’
छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले इस बल्लेबाज ने शतक से चूकने के बारे में कहा, ‘मैं आखिरी पलों में सोच रहा था कि मैं कैसे 100 रन तक पहुंच सकता हूं. मैंने सोचा कि अगर एक चौका और एक छक्का लगाया जाए तो यह संभव हो सकता है. मैंने चौका लगाने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क ज्यादा अच्छे से हो गया.  मुझे इसका कोई मलाल नहीं, मैं कभी और शतक लगा लूंगा.’ 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top