विशाल भटनागर/मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ की बात की जाए तो मेरठ को स्पोर्ट्स सिटी के नाम से भी जाना जाता था. राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी मेरठ के बने बल्ले से ही खेलना उचित समझते हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप को भी लेकर मेरठ स्पोर्ट्स मार्केट में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. क्योंकि वर्ल्ड कप के दौरान मेरठ के बल्लों की डिमांड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी मात्रा में देखने को मिलती है.सुराजकुंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंघल ने बताया कि जब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट का आयोजन होता है. तो स्पोर्ट्स मार्केट पर उसका अच्छा असर देखने को मिलता है. ऐसे में वर्ल्ड कप के समय देखा जाता है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेरठ के बने बल्ले से खेलना पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब भी क्रिकेट शुरू होता है. तो खिलाड़ी मेरठ की तरफ कदम बढ़ाते हैं. अभी चार दिन पहले भी एसजी कंपनी में क्रिकेटर शिखर धवन आए थे. इससे पहले भी कई खिलाड़ी यहां आकर अपने सामने बैट में फिनिशिंग करवाते हुए दिखाई दे चुके हैं.मास्टर ब्लास्टर को भी पसंद थे मेरठ के बल्लेमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मेरठ की नामी कंपनी के बल्ले से धूम मचा चुके हैं. इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिकी पोंटिंग से लेकर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, युवराज सिंह, रोहित शर्मा सहित अन्य ऐसे कई खिलाड़ी हैं. जो मेरठ में विशेष रूप से अपने लिए बल्ले तैयार करवाते हैं. सुरेश रैना और ऋषभ पंत भी परतापुर मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से ही बल्ले लेने आते रहे हैं. बताते चलें कि भले ही आज आधुनिक मशीनों से बल्ले तैयार किए जाते हैं. लेकिन मेरठ के कारीगर आज भी बल्ले को अंतिम रूप हाथ की फिनिशिंग से ही देते हैं..FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 12:43 IST
Source link
Ranchi Diary | Land registration fee for Olympians exempted
Jharkhand government has exempted registration fee for the pieces of land allotted to Olympian hockey players Salima Tete…

