India vs Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान माहौल बेहद पर निगेटिव था और यह उनके कार्यकाल के सबसे कठिन क्षणों में से एक था.
वर्ल्ड कप में भारत से मिली हार का फिर रोया रोनापाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था जिसके बाद मिकी आर्थर अपने पद से हट गए थे और उनकी जगह पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक नियुक्त किया गया. मिकी आर्थर ने ‘विजडन’ से कहा, ‘पाकिस्तान को किसी तरह का समर्थन नहीं मिल रहा था और यह बेहद मुश्किल था।. पाकिस्तान की टीम अगर वास्तव में किसी चीज से प्रेरित होती है तो वह मैदानों और होटलों में मिलने वाला अविश्वसनीय समर्थन है.’
पाकिस्तान के पूर्व डायरेक्टर ने अब लगाया बड़ा आरोप
मिकी आर्थर ने कहा,‘लेकिन यहां ऐसा कतई नहीं था और वर्ल्ड कप जैसी प्रतियोगिता में यह विशेषकर खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल था. जैसी कि आप कल्पना कर सकते हैं अहमदाबाद में परिस्थितियां बेहद प्रतिकूल थी. हमें इसकी उम्मीद थी और इसका श्रेय हमारे खिलाड़ियों को जाता है कि उन्होंने कभी इसको लेकर शिकायत नहीं की. उन्होंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन आखिर में प्रेरणा भी अपनी भूमिका निभाती है जबकि आपको कहीं से भी समर्थन नहीं मिल रहा हो.’
बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक हो गई.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का अभियान मैदान के बाहर से जुड़े विवादों से भी घिरा रहा जिसमें तत्कालीन कप्तान बाबर आजम की व्हाट्सएप पर की गई बातचीत लीक होना भी शामिल है. मिकी आर्थर ने हालांकि कहा कि टीम बाहर की बातों से कभी प्रभावित नहीं हुई. मिकी आर्थर ने कहा,‘पाकिस्तान को लेकर बाहर जितनी बातें की जा रही थी वह अविश्वसनीय थी. आपको केवल अपना ट्विटर देखने की जरूरत थी, जिससे पता चल जाता है की टीम को लेकर बाहर कितनी बातें की जा रही है जबकि इनमें कुछ भी सच्चाई नहीं थी.’
aaj ka Mesh rashifal 20 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल 20 दिसंबर 2025
Last Updated:December 20, 2025, 00:27 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 20 December 2025 : आज हेमंत ऋतु का मास…

