Sports

वर्ल्ड कप में भारत-PAK मैच को लेकर रिजवान ने दिया ये बड़ा बयान, कभी नहीं भूल पाएंगे भारतीय फैंस!| Hindi News



India vs Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अभी सिर्फ 4 महीने का समय ही बाकी रह गया है. ऐसे में इस मुकाबले को लेकर अभी से बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि बीसीसीआई के कार्यक्रम के ड्राफ्ट में यह जानकारी दी गई कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस मैच को लेकर बड़ा दावा किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वर्ल्ड कप में भारत-PAK मैच को लेकर रिजवान ने दिया ये बड़ा बयानवर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे भारतीय फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘वर्ल्ड कप के किसी मैच में भारत पर जीत को खिताब जीतने के बराबर दर्जा दिया जाता है, लेकिन भारत को हराना हमारे लिए वर्ल्ड कप जीतने जैसा नहीं है बल्कि वर्ल्ड कप जीतना हमारा सबसे बड़ा मकसद है.’
कभी नहीं भूल पाएंगे भारतीय फैंस! 
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला 16 जून 2019 को खेला गया था. इस बारिश से बाधित मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों (DLS Method) से मात दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ इस वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 336 रन बनाए. बारिश के कारण पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई और ये मैच 89 रनों (DLS Method) से हार गई. वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक खेला जाएगा. भारत में इस साल 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेला जाएगा, उसे देखते हुए इस साल एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर होने जा रही है. 



Source link

You Missed

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान
Uttar PradeshNov 6, 2025

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान

सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी: भारत की सांस्कृतिक धरोहरों में सहारनपुर की वुड कार्विंग कला एक अनमोल धरोहर…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Scroll to Top