Sports

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी की हो गई छुट्टी | Pakistan Squad for ODI World cup 2023 in india announced naseem shah ruled out hassan ali in ind vs pak



Pakistan Squad for World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में आगामी 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाएगा. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया. बाबर आजम (Babar Azam) को ही टीम की कमान सौंपी गई है. वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इस टीम से एक स्टार खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा है. 
टीम से बाहर हुआ ये स्टार पेसरजिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि नसीम शाह (Naseem Shah) हैं. नसीम को एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी. उनकी जगह हसन अली (Hassan Ali) को भारत में खेले जाने वाले 2023 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 खिलाड़ियों की टीम में जगह दी गई है. नसीम शाह के आगामी टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद 29 वर्षीय हसन को मौका मिला है.
2017 में डेब्यू
हसन अली ने 2017 में पदार्पण करने के बाद से पाकिस्तान के लिए 60 वनडे मैचों में 30.36 की औसत से 91 विकेट लिए हैं. उनका आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में था. एशिया कप में भारत के खिलाफ सुपर 4 प्रतियोगिता के दौरान नसीम को कंधे में चोट लग गई और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
पीसीबी ने जारी किया बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘गहन चिकित्सा जांच और प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ परामर्श के बाद, नसीम को सर्जरी कराने की सलाह दी गई है. उनके कम से कम 3-4 महीने में ठीक होने की उम्मीद है.’
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर.



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top