Sports

वर्ल्ड कप के बीच में बेन स्टोक्स की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जो रूट ने दिया चौंकाने वाला बयान| Hindi News



World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के बीच में इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने कहा कि टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोट से उबर रहे है, लेकिन रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में उनका खेलना संदिग्ध है. स्टोक्स बाएं कूल्हे की तकलीफ से उबर रहे हैं. वह इस चोट के कारण न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के पहले दो मैचों से बाहर रहे हैं. इंग्लैंड के सामने रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान की चुनौती होगी.
बेन स्टोक्स की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेटजो रूट ने मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बेन्सी (स्टोक्स) दिन-ब-दिन बेहतर हो रहा है. उसने कल रात वास्तव में अच्छा अभ्यास किया. उसने अभ्यास में काफी समय तक बल्लेबाजी में हाथ आजमाया. उसकी चोट में सुधार होता दिख रहा है.’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘उसे बस खेलने के लिए तैयार रहना होगा. आप सभी जानते हैं कि बेन (स्टोक्स) के साथ हमारी टीम थोड़ी मजबूत है, लेकिन उसे खेलने के लिए मैच फिट होना होगा. उनके बारे में जानने के लिए हमें कल या अगले मैच तक इंतजार करना होगा.’
जो रूट ने दिया चौंकाने वाला बयान
अफगानिस्तान को अपने शुरुआती मैचों में बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन रूट इस टीम को कमतर नहीं आंकना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में हर टीम एक अलग तरह की चुनौती पेश करती है. उससे निपटने के लिए आपको सामंजस्य बिठाना होगा. उनकी टीम में कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. अपने नजरिए से बात करूं हमें लगातार बेहतर होने पर ध्यान देना होगा.’



Source link

You Missed

Pakistan 'misused' Indus Waters Treaty to obstruct India's 'legitimate' projects: Mansukh Mandaviya
Top StoriesNov 5, 2025

पाकिस्तान ने इंदुस वाटर्स ट्रीटी का दुरुपयोग करके भारत के ‘वैध’ परियोजनाओं को रोकने का प्रयास किया: मंसुख मांडविया

दोहा: केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने इंदुस वॉटर्स ट्रीटी के मूल्यों को…

Scroll to Top