Sports

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले गरजे कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया को अचानक दे डाली धमकी| Hindi News



Rohit Sharma Press Conference: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जमकर गरजे हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा अपडेट दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 20 साल बाद एक बार फिर भारत का सामना वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के अभी तक 4 मैच खेले गए हैं. इन 4 मैचों में से 3 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. जबकि एक मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.
वर्ल्ड कप फाइनल से पहले गरजे कप्तान रोहित शर्माप्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर वे कहते हैं कि उनके कुछ खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2015 का फाइनल खेला है, तो यह मत सोचिए कि ऑस्ट्रेलिया को कोई फायदा है. हमारे पास भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण फाइनल खेले हैं. 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली और रवि अश्विन खेले थे.’
मोहम्मद शमी एक टीम मैन
मोहम्मद शमी की चर्चा करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘उनके (शमी) के लिए वर्ल्ड कप के शुरुआती हिस्से में नहीं खेलना कठिन था, लेकिन वह मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की मदद करने के लिए हमेशा मौजूद रहे थे. इससे पता चलता है कि वह एक टीम मैन होने का गुण रखते हैं. हमने उनसे बातचीत की और वह अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे थे.’
‘सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा’
रोहित शर्मा को आज भी भारत के लिए 2011 वर्ल्ड कप नहीं खेलने का मलाल है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, ‘साल 2011 मेरे लिए एक बहुत ही भावनात्मक और कठिन समय था, लेकिन मैं इस जगह पर बहुत खुश हूं, जहां मैं अभी हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की कप्तानी करूंगा, लेकिन अगर आप चाहें तो ऐसा होगा. हमें कल अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना है. हमने पिछले 10 मैचों में जो किया उस पर मुझे विश्वास नहीं है. अगर कल हमसे गलती हो गई तो हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. हमने इस वर्ल्ड कप में भी यही मंत्र अपनाया है.’
बड़े फाइनल मैच से पहले तनावमुक्त रहने की जरूरत
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें इस बड़े फाइनल मैच से पहले शांत और तनावमुक्त रहने की जरूरत है. हम बाहर की चीजों से बहुत दूर रहना चाहते हैं और हम टीम में माहौल को सहज और शांत बनाए रखते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने की हकदार हैं. हमने वर्ल्ड कप से पहले ही सभी प्लेयर्स के रोल तय कर दिए थे और सभी खिलाड़ियों ने अपना काम किया है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है. मैं 50 ओवर का वर्ल्ड कप देखते हुए बड़ा हुआ हूं.’



Source link

You Missed

India rejects UN report claiming Rohingya refugees were targeted following Pahalgam attack
Top StoriesOct 30, 2025

भारत ने पाहलगाम हमले के बाद रोहिंग्या शरणार्थियों पर निशाना बनाए जाने का दावा करने वाली यूएन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है

मायांमार में मानवाधिकार स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष रिपोर्टर थॉमस एंड्रयूज ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट…

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

बहराइच समाचार: कौडियाला नदी में नाव पलटी, 1 मौत, 8 लापता, 13 सुरक्षित… युद्धस्तर पर जारी है बचाव अभियान, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

बहराइच में बड़ा हादसा, कौडियाला नदी में पलटी नाव, 1 मौत, 8 लापता, 13 सुरक्षित उत्तर प्रदेश के…

Scroll to Top