Sports

वर्ल्ड कप फाइनल में बेखौफ बल्लेबाजी नहीं कर पाए केएल राहुल! पाकिस्तानी दिग्गज ने बताई ये वजह



World Cup Final, Wasim Akram on KL Rahul : भारतीय क्रिकेट टीम के पास 12 साल बाद वनडे विश्व कप जीतने का शानदार मौका था लेकिन फाइनल (ODI World Cup-2023 Final) में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराकर करोड़ों फैंस का सपना तोड़ दिया. इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) 66 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए टॉप स्कोरर रहे लेकिन उनकी धीमी पारी की आलोचना हुई. राहुल ने 107 गेंदों का सामना किया और 1 चौका जड़ा. अब पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अककम (Wasim Akram) ने इस पर अपनी बात रखी है.
बेखौफ बल्लेबाजी नहीं कर पाए राहुलपाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि भारत के पुछल्ले खिलाड़ियों की लंबी सूची होने से केएल राहुल वर्ल्ड कप फाइनल में बेखौफ होकर बल्लेबाजी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि विश्व कप फाइनल में भारत की हार का ये भी एक कारण रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाए जिसमें राहुल ने 107 गेंद में 66 रन जोड़े.
जडेजा के बाद नहीं था कोई बल्लेबाज
अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘अगर मुझे कोई एक वजह बतानी हो तो लगता है कि मिडिल ऑर्डर को ‘करो या मरो’ की सोच के साथ खेलना चाहिए था. मैं समझ सकता हूं कि राहुल के दिमाग में क्या चल रहा था. रवींद्र जडेजा के बाद कोई बल्लेबाज नहीं था और राहुल को जोखिम लिए बिना टिककर खेलना था.’ फाइनल में भारत को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी भी खली जो मिडिल ऑर्डर को बैलेंस देते हैं.
हार्दिक पांड्या की कमी खली
अकरम ने आगे कहा, ‘हार्दिक टीम में होते तो राहुल जोखिम उठा सकते थे. अगर उन्होंने जोखिम लिया होता और आउट हो जाते तो भी लोग उनकी आलोचना करते. भारत ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाए होते तो मैच की तस्वीर कुछ और होती.’
कप्तान रोहित की तारीफ
अकरम ने टीम इंडिया को तेजी से शुरुआत देने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रोहित पूरे विश्व कप में ऐसे ही खेले. पूरे टूर्नामेंट में किसी ने इसकी शिकायत नहीं की. वह 50 के भीतर आउट होते रहाे लेकिन टीम को तेज शुरुआत दी. फाइनल में भी रोहित ने ऐसा किया तो लोग शिकायत करने लगे. वह स्पिन को बखूबी खेलने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं. फाइनल में रोहित को मैक्सवेल ने आउट किया लेकिन मुझे लगता है कि रोहित ने अच्छा खेल दिखाया और इसमें बदलाव की जरूरत नहीं है.’ (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top