Sports

वर्ल्ड कप फाइनल हारते ही रोते दिखे कप्तान रोहित शर्मा, सिर झुकाकर अचानक छोड़ दिया मैदान| Hindi News



World Cup 2023: टीम इंडिया का अपनी ही धरती पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रोते हुए दिखाई दिए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सिर झुकाकर अचानक मैदान छोड़ दिया और सीधा ड्रेसिंग रूम में चले गए. मिशेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर लगातार नौवीं जीत के साथ अभूतपूर्व छठा वनडे वर्ल्ड कप जीता और साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल और मेजबान टीम का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया.
 (@XplorerCurious) November 19, 2023

 (@SPORTYVISHAL) November 19, 2023

 (@GandhiAOC) November 19, 2023

टूट गया टीम इंडिया का सपना 
लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में तीसरा  वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद थी. टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने एकदिवसीय  वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का दूसरी बार हिस्सा बनने का सपना देखा था, जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना संजोए थे, लेकिन पैट कमिंस की टीम ने इन सपनों को साकार नहीं होने दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि क्यों वह वर्ल्ड क्रिकेट की शीर्ष टीम है. टीम ने भारत के खिलाफ पहले मैच सहित लगातार दो हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की लेकिन फिर लगातार नौ मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया घाव 
भारत के 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हेड की 120 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से 137 रन की पारी के अलावा मार्नस लाबुशेन (110 गेंद में नाबाद 58 रन, चार चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 192 रन की साझेदारी से 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत इस तरह जोहानिसबर्ग में 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करने में विफल रहा. टीम को इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था, जबकि 2015 वर्ल्ड  कप सेमीफाइनल में भी इसी टीम ने उसे शिकस्त दी थी.



Source link

You Missed

Manipur Naga body to enforce 'trade embargo' to protest against fencing of India-Myanmar border, scrapping FMR
Top StoriesSep 8, 2025

मणिपुर नागा संगठन भारत-म्यांमार सीमा की बाड़ लगाने और एफएमआर को रद्द करने के विरोध में ‘व्यापारिक प्रतिबंध’ को लागू करने का निर्णय लेता है।

गुवाहाटी: मणिपुर की शीर्ष नागा संगठन, यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी), ने भारत-म्यांमार सीमा की सुरक्षा के लिए की…

Scroll to Top