World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूट गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया से मिली 6 विकेट की हार के बाद कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही, जिससे नतीजा पक्ष में नहीं गया, लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है. रोहित शर्मा और खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी से चूकने की निराशा थी.
टूट गया कप्तान रोहित शर्मा का दिलरोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है.’ भारतीय टीम 240 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी और इस लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था. रोहित शर्मा ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता. जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जाएंगे, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिए.’
इस बयान से मचाई सनसनी
भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की. 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जाएं, लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है, जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया.’ रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है. हम जानते थे कि रोशनी में यह बेहतर होगा, लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके दो खिलाड़ियों को श्रेय जाता है.’
पैट कमिंस ने बेस्ट बचाकर रखा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अंतिम मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचाकर रखा था. कुछ खिलाड़ियों ने बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाया. आज हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करना अच्छा होगा और यह आसान होगा. पिच काफी धीमी थी, स्पिन नहीं हो रही थी, हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी की.’ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रेविस हेड (137 रन) ने कहा, ‘कितना शानदार दिन, इसका हिस्सा होकर रोमांचित हूं. मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन मार्नस शानदार तरीके से खेला और उसने पूरा दबाव खत्म कर दिया. मुझे लगता है कि मिचेल मार्श ने मैच की लय तय कर दी.’
ट्रेविस हेड ने पलट दिया मैच
हेड वर्ल्ड कप से पहले चोटिल थे. उन्होंने कप्तान के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘पहले गेंदबाजी का फैसला शानदार था और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा, विकेट बेहतर हो गया. इससे फायदा मिला. नाबाद 58 रन की पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशेन ने कहा, ‘आज जो हमने हासिल किया है वो अविश्वसनीय है. भारत टूर्नामेंट में इतनी शानदार लय में था, लेकिन जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हो आपके पास मौका होता है. हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ट्रेविस का प्रदर्शन अद्भुत रहा. जैसा प्रदर्शन रहा है, वो अविश्वसनीय रहा. मेरे पास इसके लिये शब्द नहीं हैं. दो महीने पहले मैच वनडे टीम में भी नहीं था.’ डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘शुरु में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन गेंदबाजों को श्रेय देना होगा. हमारे तीन विकेट भी जल्दी गिर गए थे, लेकिन हेड और लाबुशेन ने अच्छी पारियां खेली. खासकर हेड ने चोटिल होने के बाद वापसी की थी लेकिन अंत में सबकुछ सही रहा.’
2025’s Most Feel-Good Trends – Hollywood Life
Image Credit: DIMA 2025 is shaping up to be the year people shop smarter. It’s no longer just…

