Rohit Sharma Captaincy: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तब उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है और काफी श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को जाता है जो टीम में मौजूद खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में कामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में सबसे बड़ा पॉजिटिव यह रहा है कि वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे खिलाड़ियों को उनके सेलेक्शन नहीं होने की वजह को समझाने में सफल रहे हैं. अपनी इस खूबी के कारण वह टीम के खिलाड़ियों से सम्मान भी हासिल करते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में काम कर गई रोहित की शातिर कप्तानीरोहित शर्मा की कप्तानी के इस गुण की तारीफ साल 2017 में IPL के फाइनल में भी हुई थी जब उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम में अनुभवी हरभजन सिंह की जगह युवा कर्ण शर्मा को तरजीह दी थी. रोहित शर्मा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ इस मैच से एक दिन पहले हरभजन सिंह को अपने फैसले की वजह समझा चुके थे. इससे भारत के सबसे सफल स्पिनरों में शुमार हरभजन सिंह ने फाइनल नहीं खेलने पर आहत या अपमानित महसूस नहीं किया.
इस बार भारत की ट्रॉफी लगभग पक्की!
रोहित शर्मा इस गुण को राष्ट्रीय टीम के लिए कप्तानी में भी लेकर आए हैं, जहां वह खिलाड़ियों का आकलन उनके आंकड़ों पर नहीं बल्कि में मैच पड़ने वाले प्रभाव को लेकर करते हैं. कप्तान और नेता के बीच का अंतर बहुत कम है और बहुत से लोग बीच में फंस जाते हैं. ऐसे कई उदाहरण है जहां सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का खेल भी कप्तानी का बोझ उठाने के बाद प्रभावित हुआ है.
टीम को तेज-तर्रार शुरुआत दिलाने में सफल
रोहित शर्मा के साथ अब तक ऐसा नहीं दिखा है. पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में उन्होंने पहले की तरह बड़ी पारियां नहीं खेली है, लेकिन टीम को तेज-तर्रार शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं. रोहित शर्मा जिस आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी कर रहे है, उसमें आउट होने का जोखिम ज्यादा रहता है. रोहित शर्मा को यह अच्छे से पता है कि टीम को शार्दुल ठाकुर की जरूरत कब है और किन परिस्थितियां में रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन में फिट होंगे.
सूर्यकुमार यादव के रोल को समय पर समझा
रोहित शर्मा इस बात को अच्छे से समझते है कि टीम में सूर्यकुमार यादव की टीम में क्या भूमिका है और क्यों कुलदीप यादव को वनडे टीम से बाहर नहीं किया जा सकता. भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह लगभग 35 गेंद में अर्धशतक बना रहे हैं. वह अगर शतक के बारे में सोचें तो अगली 60 गेंद में सतर्कता से बल्लेबाजी कर 50 रन बना सकते है, लेकिन अपनी उपलब्धि की जगह टीम की सफलता के बारे में सोच रहे हैं.’
सेमीफाइनल से सिर्फ 1 जीत दूर
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की सेना लगातार 6 मैच जीतकर जीत का ‘छक्का’ लगा चुकी है. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया है. वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार है. साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है.
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 20 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैच खेल चुकी है और अब उसके 3 मुकाबले और भी बाकी हैं. भारत को 2 नवंबर को श्रीलंका, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के 6 मैचों में 66.33 की औसत से 398 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने 20 छक्के और 43 चौके भी लगाए हैं. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 20 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं.
प्रदूषण पर ‘जीरो टॉलरेंस’, जाजमऊ की 20 टैनरियों पर PCB का शिकंजा, 9 से वसूला गया लाखों का जुर्माना
कानपुर न्यूज़: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जाजमऊ की 20 टैनरियों पर शिकंजा कस दिया है. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी…

