Team India Playing 11 for World Cup 2023: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अभी सिर्फ 2 महीने से भी कम समय रह गया है. भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होगा, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी. ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस दिग्गज ने चुनी भारत की Playing 11मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘आपके पास सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा हैं. नंबर तीन पर आपके पास विराट कोहली हैं. नंबर 4 पर आपके पास श्रेयस अय्यर हैं. नंबर पांच पर आपके पास केएल राहुल हैं. हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर हैं. रवींद्र जडेजा नंबर-7 पर हैं. अक्षर पटेल या शार्दुल ठाकुर पिच की स्थिति के आधार पर नंबर 8 पर खेलेंगे. नंबर 9 पर आपके पास कुलदीप यादव होंगे. कुलदीप यादव का वनडे रिकॉर्ड अच्छा है. नंबर 10 और 11 पर आपके पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बुमराह होंगे.’
इन स्टार प्लेयर्स को कर दिया बाहर
मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘यहां तक कि मोहम्मद सिराज को भी शायद Playing 11 में जगह नहीं मिलेगी. इसलिए जब मोहम्मद सिराज को मौका देना मुश्किल होगा, तो हम जिन नए खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें इस वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिल सकता है.’ मोहम्मद कैफ ने कहा कि उनका तर्क इस तथ्य पर आधारित था कि सीनियर्स को टीम में शामिल होने का पहला मौका मिलेगा और संजू सैमसन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को कुछ नए चेहरों से पहले मौका मिलेगा. मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘बहुत से लोग चर्चा कर रहे हैं कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम पिछले साल टी20 एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप, इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हार गई. मैं यह सब समझता हूं, गलतियां हुई हैं, लेकिन मुझे लगता है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टीम में न होने पर खेलना आसान नहीं है. वह सबसे बड़े मैच विजेता हैं और रोहित शर्मा को उनकी सेवाएं नहीं मिलीं, इसलिए इस सब के बारे में सोचें.’
अय्यर-राहुल जैसे खिलाड़ी वापसी करेंगे
मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘मेरा मानना है कि जैसे ही बुमराह पूरी तरह से फिट होकर लौटते हैं. वह भारतीय टीम के लिए 50 प्रतिशत मैच जीतते हैं. मुझे लगता है कि अगर बुमराह टीम में हैं और लोकेश राहुल तथा श्रेयस अय्यर जैसे कुछ अन्य खिलाड़ी भी लौटते हैं तो हमारे पास वे खिलाड़ी हैं जो (विश्व कप) ट्रॉफी जीत सकते हैं.’ यशस्वी जायसवाल जैसे युवाओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, जिसके बाद ऐसी चर्चा होने लगी थी कि भारत में होने वाले विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा, लेकिन कैफ को लगता है कि जब बुमराह, अय्यर, राहुल जैसे खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे तो मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी को भी टीम में जगह मिलना मुश्किल होगा.
अय्यर नंबर-4 पर खेलेंगे
मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, केएल राहुल चोट से उबर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वे सभी (विश्व कप के लिए समय पर) टीम में वापसी करेंगे. इसलिए ये सभी बातें (विश्व कप के लिए) नए खिलाड़ियों के टीम में आने की हैं, उन्हें टीम में मौका नहीं मिलेगा. आपकी (टीम इंडिया की) एकादश पूरी तरह तैयार है. अय्यर जब लौटेंगे तो नंबर चार पर खेलेंगे.’
(Source Credit – PTI)

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…