Last Updated:January 21, 2026, 00:18 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन न तो बहुत अच्छा और न ही बहुत खराब होगा. आज आप बेवजह किसी लफड़े में फंस सकते हैं. इसलिए आज आप अपने वाणी पर कंट्रोल रखें. आइए जानते हैं कि आज वृषभ राशि के जातकों को क्या-क्या सावधानी बरतने की जरूरत है.वृषभ राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 21 जनवरी को माघ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और बुधवार का दिन है. वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार, आज धनिष्ठा नक्षत्र और व्यतिपात योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.
ज्योतिषाचार्य पण्डित विकास पांडेय ने बताया कि वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन न तो बहुत अच्छा और न ही बहुत खराब होगा. आज आप बेवजह किसी लफड़े में फंस सकते हैं. इसलिए आज आप अपने वाणी पर कंट्रोल रखें और किसी को भी अपशब्द बोलने से बचें. आज आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं.बिजनेस में नुकसान की संभावनावृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहे हैं, आज उन्हें थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. आज आप पैसों के लेन-देन भी सावधानी जरूर रखें, वरना आपके पैसे लंबे समय के लिए फंस सकते हैं. बात नौकरी कर रहे लोगों की करें, तो आज आपको ऑफिस में अपनी काबिलियत भी साबित करनी पड़ेगी. आज आपके बॉस से आपको फटकार भी लग सकती है. बात इन्वेस्टमेंट की करें, तो आज आप सरकारी स्कीम को छोड़कर अन्य जगहों पर इन्वेस्टमेंट से बचें, वरना आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- 4 राशियों को प्रेम संबंधों में सावधानी बरतनी होगी, मेष समेत 2 जातकों के साथी के बीच गलतफहमियां होंगी पैदा, पढ़ें लव राशिफल
पार्टनर का मिलेगा सहयोग
वृषभ राशि के जातक जो पार्टनर हैं, आज उन्हें हर परिस्थितियों में अपने पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा. आज आप अपनी पार्टनर की बातों को समझने के लिए उसे वक्त जरूर दें. इससे आपके रिश्ते बेहतर और मजबूत होंगे. जो लोग शादीशुदा हैं, आज वो अपने वाणी पर थोड़ा संयम रखें, वरना आपके लाइफ पार्टनर से आपका झगड़ा भी हो सकता है. आज आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 4 होगा. आज के दिन वृषभ राशि के जातक गणेश जी की पूजा आराधना करें और उन्हें सिंदूर में चमेली के तेल घोलकर उनका लेपन करें. इससे आपकी मनोवांछित मनोकामना भी पूर्ण होंगी.
About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 21, 2026, 00:18 ISThomeastroथोड़ी खुशियां-थोड़ा गम.. वृषभ राशि वालों का आज कैसा रहेगा दिन? ज्योतिष से जानें

