Last Updated:February 01, 2026, 00:13 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का दिन भाग्यशाली रहेगा. धार्मिक यात्रा, स्वास्थ्य में सुधार, बिजनेस में मुनाफा, नौकरी में प्रमोशन और लव लाइफ में पुराने झगड़ों का समाधान आज ये सभी आपके पक्ष में होंगे. जानिए आज कौनसे उपाय आपको तरक्की दिलाएंगे.Aaj ka Vrishabh rashifal 1 February 2026 (आज की वृषभ राशि): ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर ही हमारी जिंदगी के उतार-चढ़ाव तय होते हैं. 1 फरवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही खास होने वाला है. आज माघ महीने की पूर्णिमा तिथि है और रविवार का दिन है. वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, आज ‘पुष्य नक्षत्र’ और ‘प्रीति योग’ का बेहद शुभ संयोग बन रहा है. साथ ही चंद्रमा आज अपनी खुद की राशि कर्क में संचरण कर रहे हैं. काशी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय से जानते हैं कि वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन करियर, व्यापार और प्यार के मामले में कैसा बीतने वाला है.
खुशियों से भरा रहेगा आज आपका दिन
पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार, वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का दिन बहुत शानदार रहने वाला है. आज आप मानसिक रूप से काफी शांति महसूस करेंगे और आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा. आज आपकी किसी पुराने खास दोस्त से अचानक मुलाकात हो सकती है, जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी. साथ ही आज आप परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मन भी बना सकते हैं. सेहत के लिहाज से भी आज का दिन बड़ी राहत लेकर आया है. जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान थे, उनके स्वास्थ्य में आज बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.
नौकरी में प्रमोशन और नए बिजनेस डील की संभावनाबिजनेस और करियर के मामले में आज सितारे पूरी तरह आपके पक्ष में नजर आ रहे हैं. जो लोग खुद का व्यापार कर रहे हैं, उन्हें आज बंपर मुनाफा होने की उम्मीद है और वे किसी बड़ी नई डील को फाइनल कर सकते हैं, जो भविष्य में बहुत फायदेमंद साबित होगी. वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए आज प्रमोशन के प्रबल योग बन रहे हैं और आपकी मेहनत को दफ्तर में नई पहचान मिलेगी. जो लोग नई नौकरी की तलाश में जुटे हैं, आज उनकी यह खोज पूरी हो सकती है. इसके अलावा मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े लोग आज अपना टारगेट आसानी से पूरा कर पाएंगे. अगर आप आज कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो किसी प्लॉट या जमीन में पैसा लगाना आपके लिए बहुत लाभकारी रहेगा.
बातचीत से सुलझेंगे पुराने झगड़ेलव लाइफ की बात करें तो आज का दिन रिश्तों में मिठास और सुधार लाने वाला साबित होगा. पार्टनर के साथ अगर कोई पुराना मनमुटाव या झगड़ा चल रहा था, तो आज उस पर विराम लग जाएगा. आप अपने पार्टनर को जितना ज्यादा समय देंगे, एक-दूसरे की भावनाओं को उतना ही बेहतर समझ पाएंगे. वहीं शादीशुदा जातकों के लिए भी आज का दिन काफी रोमांटिक रहने वाला है. आप अपने जीवनसाथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बना सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा वक्त अपने परिवार के लिए जरूर निकालें.About the AuthorSeema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :February 01, 2026, 00:13 ISThomeastroवृषभ राशि की लव लाइफ में आज आएगी मिठास! पुराने झगड़ों पर लगेगा ब्रेक

