Last Updated:April 25, 2025, 04:31 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : आज लव लाइफ अच्छा रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें, फायदा होगा. पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. रिश्ते मजबूत होंगे. कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करें. X
वृषभ राशिफलहाइलाइट्सआज भूमि में निवेश करने से बचें क्योंकि नुकसान हो सकता है.लव लाइफ अच्छी रहेगी, पार्टनर संग घूमने जा सकते हैं.नई नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं, सफलता मिलेगी.Taurus Horoscope 25 April 2025/वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 25 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और शुक्रवारका दिन है. इस दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और इंद्र योग का संयोग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे, जो वृषभ राशि वालो को सीधा लाभ देंगे. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय के अनुसार, आज वृषभ राशि के जो जातक जल तत्व से जुड़े काम करेंगे, उन्हें ज्यादा फायदा होगा.
चावल या पानी का जुड़ा कोई व्यवसाय करने पर धन लाभ के प्रबल योग दिखाई दे रहे हैं. यदि आप जमीन संबंधित काम के लिए लेकर सोच रहे है तो आज आपको इससे तौबा करना चाहिए. वरना आपको नुकसान हो सकता है. निवेश की लिहाज से भी देखें तो आज वृषभ राशि वाले भूमि में निवेश न करें.
लव लाइफ आज आपकी लव लाइफ अच्छा होगी. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखेंगे तो इससे आपको फायदा होगा. अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं. इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे.
नौकरी का योग वृषभ राशि वाले जो लंबे समय से नई नौकरी तलाश रहे हैं, आज का दिन उनके लिए अच्छा है. आज आप नई नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जो लोग पहले से नौकरी कर रहे हैं, आज उन्हें कार्यक्षेत्र में अपने पूरी ऊर्जा के साथ काम करना होगा. तभी सफलता मिलेगी.
करें ये उपायआज आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 6 है. आज के दिन के वृषभ राशि के जातक यदि चंदन का टीका लगाते हैं और श्री शुक्त का पाठ करते हैं तो इससे आपके आर्थिक संकट दूर हो जाएंगे.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 25, 2025, 04:31 ISThomeastroप्लाटिंग में निवेश से करें तौबा, मिलेगी नौकरी, वृषभ राशि वाले जानें पूरा हाल