Vrishabh Rashi:वृषभ राशि वाले आज माता लक्ष्मी को चढ़ाए ये फूल…खुल जाएगी किस्मत बरसेगा धन!

admin

पत्‍नी ने पति को पेड़ से बांधकर मरने तक पीटा, फ‍िर गंगा नदी में बहा दिया...

Last Updated:May 16, 2025, 14:00 ISTVrishabh Rashifal:काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए लिए मिला जुला रहने वाला है.आज आप कोई व्यापारिक डील को फाइनल कर सकतें है.इसके अलावा आज आपको कानू…और पढ़ेंX

वृषभ राशिफलहाइलाइट्सआज वृषभ राशि वालों को व्यापार में लाभ होगा.वृषभ राशि वालों को कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी.माता लक्ष्मी को सफेद कमल का फूल अर्पित करें.अभिषेक जायसवाल/वाराणसी- ग्रह-नक्षत्रों के चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 16 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा धनु राशि में संचरण कर रहे है. तो आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए लिए मिला-जुला रहने वाला है. आज आप कोई व्यापारिक डील को फाइनल कर सकतें है. इसके अलावा आज आपको कानूनी मामलों में सफलता भी मिलेगी और परिवार का पूरा सहयोग भी आपको मिलेगा.

बिजनेस में होगा फायदावृषभ राशि के जातक जो बिजनेस करते है, आज उन्हें धन का लाभ होगा. इसके अलावा जो लोग अपने काम को बढ़ाने की सोच रहे हैं. उनके लिए भी यह दिन बेहद शानदार रहने वाला है. इसके अलावा जो लोग नौकरी करते है. आज वो ऑफिस में अपने काम को बिना किसी दबाब के बेहतर तरीके से कर पाएंगे. आज आपको ऑफिस में अपने बॉस और सहयोगियों का पूरा साथ भी मिलेगा. इसके अलावा यदि आज आप इन्वेस्टमेंट की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा नहीं है. इसलिए इस समय में आप इन्वेस्टमेंट से बचें.

पार्टनर की खोज होगी पूरीबात वृषभ राशि वालों के लव लाइफ की करें, तो जो लोग सिंगल है. आज उनके पार्टनर की खोज पूरी हो सकती है. वहीं जो पहले से रिलेशनशिप में है. आज उनका दिन शानदार रहने वाला है. आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकतें है. इसके आपके रिश्ते और भी मधुर होंगे.

मां लक्ष्मी को चढ़ाए ये खास फूलआज आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 2 है. आज के दिन के आप माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करें और उनके पूजा के दौरान उन्हें सफेद कमल का फूल अर्पित करें. इससे आपको धन का लाभ होगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshVrishabh Rashi:वृषभ राशि वाले आज माता लक्ष्मी को चढ़ाए ये फूल…खुल जाएगी किस्मत बरसेगा धन!

Source link