Vrishabh Rashi : फैमिली का मिलेगा साथ, खट्टा-मीठा रहेगा दिन…मिटेगा संकट, करें ये काम

admin

Vrishabh Rashi : खट्टा-मीठा रहेगा दिन...मिटेगा संकट, करें ये काम

Last Updated:May 26, 2025, 04:30 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. भरणी नक्षत्र और शोभन योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा मेष से वृषभ राशि में संचरण कर रहे हैं. आज किसी को भी उधार देने से परहेज करें.X

वृषभ राशिफलहाइलाइट्सआज शत्रुओं से सावधान रहें.बिजनेस में उधार देने से बचें.लव लाइफ में आज का दिन अच्छा रहेगा.Vrishabh Rashifal, 26 May/वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. उदयातिथि के अनुसार, 26 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन भरणी नक्षत्र और शोभन योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा मेष राशि से वृषभ राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि सोमवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कुछ मायनों में अच्छा तो कुछ मायनों में थोड़ा खराब हो सकता है. आज आपको अपने शत्रुओं से थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. हालांकि परिस्थितियां जैसी भी हों, आपके आपके मित्रों और परिवार का पूरा सहयोग मिलने वाला है.

उधार देने से बचेंवृषभ राशि के जातकों को बिजनेस में आज उधार देने से परहेज करना चाहिए. बाकी आज का दिन सामान्य रहने वाला है. अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो ऑफिस में पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करने की जरूरत है. ऑफिस में कौन अपना है और कौन आपका काम बिगाड़ सकता है, इसके बारे में भी खुद ही सोच विचार करके फैसला करना होगा. आज आप किसी प्लाट में निवेश कर सकते हैं. इससे आपको फायदा होगा.

लव लाइफ

वृषभ राशि वालों की लव लाइफ आज काफी अच्छी रहेगी. आज आप अचानक प्लानिंग कर अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते है. इससे आपके रिश्ते और भी बेहतर होंगे. आज आप अपने वाणी पर थोड़ा संयम जरूर रखें.

गंगा जल से अभिषेकआज आपका शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 3 है. आज के दिन आप शिवलिंग का अभिषेक गंगा जल से करें. इससे आपके ऊपर आने वाला संकट दूर होगा. आपके बिगड़े काम भी बनने लगेंगे.

इसे भी पढ़ें-कुंभ राशि वालों के लिए 26 मई बना यादगार दिन, मिलेगा प्रेम में सफलता और परिवार से खुशखबरी!
Location :Varanasi,Uttar PradeshhomeastroVrishabh Rashi : खट्टा-मीठा रहेगा दिन…मिटेगा संकट, करें ये काम

Source link