Last Updated:May 28, 2025, 04:30 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. मृगशीर्षा नक्षत्र और धृति योग का संयोग बन रहा है. चंद्रमा मिथुन राशि में हैं. आज आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं. बातचीत में सावधानी बरतें.X
वृषभ राशि वालों का दैनिक राशिफलहाइलाइट्सवृषभ राशि वालों के लिए बिजनेस में मुनाफे का दिन है.शेयर बाजार में निवेश से भविष्य में फायदा होगा.लव लाइफ में सावधानी बरतें, रिश्ते में खटास आ सकती है.Vrishabh Rashi 28 May/वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 28 मई को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन मृगशीर्षा नक्षत्र और धृति योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा मिथुन राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि बुधवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा होगा. आज आप अपनी वाणी में मधुरता रखें तो आपके सभी काम बनने शुरू हो जाएंगे. आज समय कितना भी मुश्किल आए लेकिन आप अपने विवेक से हर मुश्किल घड़ी को दूर कर सकने में सक्षम होंगे.
नए काम की शुरुआतवृषभ राशि के जातक अगर बिजनेस की शुरुआत करने को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह समय उनके लिए काफी अच्छा है. जो लोग पहले से बिजनेस के क्षेत्र में है, आज उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है. यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो आज ऑफिस में काम को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे. आज बॉस से फटकार भी लग सकती है. आज आप शेयर बाजार या म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. इससे आपको भविष्य में अच्छा फायदा हो सकता है.
लव लाइफ वृषभ राशि वालों की लव लाइफ आज थोड़ी मुश्किलों भरी हो सकती है. आज अपने पार्टनर से बातचीत में थोड़ी सावधानी जरूर बरतें. नहीं तो इससे आपके रिश्ते में खटास आ सकती है. जो लोग शादीशुदा हैं, आज वो बाहर डिनर पर जा सकते हैं. इससे आपके बीच मधुरता बनी रहेगी.
शुभ अंक, शुभ अंकआज आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 5 है. आज के दिन आप भगवान गणेश के मंदिर जाएं और वहां 11 नारियल फोड़ें. इससे आपके जीवन में आने वाले हर तरह के संकट दूर होंगे.
इसे भी पढ़ें-शादी नहीं हो रही या बार-बार टूट रहा रिश्ता, 2 जून को करें यह टोटका, रिश्ते वाले खुद मांगेंगे हाथ
Location :Varanasi,Uttar PradeshhomeastroVrishabh Rashi : बॉस से पड़ेगी डांट, फोड़े इतने नारियल, बन जाएगा बिगड़ा दिन