Vrindavan आने से पहले ये एक गलती न करें, Premanand Maharaj ने बताए पूरे नियम, वरना बेकार जाएगी यात्रा

admin

comscore_image

Last Updated:July 14, 2025, 10:16 ISTVrindavan-Mathura Yatra Niyam: भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन की पावन धरती पर हर दिन देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यहां भगवान कृष्ण के साथ-साथ राधा रानी के सैकड़ों भव्य और पौराणिक मंदिर स्थित हैं. अगर आप भी इस दिव्य भूमि वृंदावन या मथुरा की यात्रा करने जा रहे हैं, तो कुछ नियमों का पालन अवश्य करें. भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन की पावन धरती पर हर दिन देश-दुनिया से काफी लोग आते हैं. यहां पर भगवान कृष्ण के साथ-साथ राधा रानी के सैकड़ों मंदिर मौजूद हैं. अगर आप भी भगवान कान्हा की नगरी वृंदावन या फिर मथुरा जा रहे हैं, तो कुछ नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. स्वामी प्रेमानंद महाराज के कई ऐसे वीडियो हैं, जिनमें वे वृंदावन या मथुरा आने वाले साधकों को कान्हा के दर्शन के साथ-साथ कुछ नियमों का पालन करने की सलाह देते हैं. तभी आपकी ये धार्मिक यात्रा सफल और सार्थक हो सकती है. प्रेमानंद महाराज से एकांत वार्तालाप में एक व्यक्ति महाराज जी से पूछते हैं कि वृंदावन या मथुरा जैसे पवित्र धाम में जब कोई नया व्यक्ति दर्शन के लिए आता है… भगवान के भक्त को किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए… इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज जी समझाते हैं कि सबसे पहली बात यह है कि भगवान का नाम कभी नहीं छूटना चाहिए. इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज जी समझाते हैं कि सबसे पहली बात यह है कि भगवान का नाम कभी नहीं छूटना चाहिए, क्योंकि यही नाम आपकी बुद्धि को शुद्ध रखेगा. धाम में किसी के दोष नहीं देखने चाहिए, क्योंकि हमारी दृष्टि अभी मायामयी है. हम स्त्री, पुरुष, जड़ और चैतन्य को देखकर गलतियां ढूंढते हैं. यदि कोई दोष दिखाई दे भी जाए तो उसका वर्णन बिल्कुल न करें, अन्यथा हमारा धाम आना व्यर्थ और अपराध बन जाएगा. समय-समय पर प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों को वीडियो के माध्यम से संदेश देते रहते हैं. उनके संदेश का असर भी लोगों पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. कई लोगों की ज़िंदगी बदल गई है. लोग अब प्रेमानंद महाराज से जुड़कर राधा रानी की आराधना करते हैं. प्रेमानंद महाराज के सत्संग को सुनकर अनेक लोगों ने अपनी ज़िंदगी को एक नेक रास्ते पर ला दिया है. जो लोग पहले बुरे कर्मों में लगे रहते थे, अब वे राधा रानी की भक्ति में लीन नजर आते हैं.homeuttar-pradeshVrindavan जा रहे हैं? तो ये बातें गांठ बांध लें – प्रेमानंद महाराज की चेतावनी

Source link