Last Updated:July 06, 2025, 19:44 ISTलखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर खुद को एनएसजी कमांडो बताने वाला एक युवक फर्जी निकला. बिना टिकट यात्रा कर रहा था और कंडक्टर से बदसलूकी की. पुलिस ने पिस्टल, वायरलेस सेट सहित गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.हाइलाइट्सलखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी NSG कमांडोकुशीनगर का रहना वाला है अपराधीबिना टिकट के यात्रा कर रहा था रंजन कुमारलखनऊ- लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुद को एनएसजी कमांडो बताते हुए बस कंडक्टर को धमकाना शुरू कर दिया. दरअसल, युवक बिना टिकट के यात्रा कर रहा था, और जब कंडक्टर ने आपत्ति जताई तो उसने वर्दी और रुतबे की धौंस दिखानी शुरू कर दी.
फर्जी निकला कमांडो, पुलिस ने मौके पर किया गिरफ्तारकंडक्टर को युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ, तो उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक की जांच-पड़ताल की, तो वह फर्जी एनएसजी कमांडो निकला. युवक के पास से एनएसजी वर्दी में खींची गई कई तस्वीरें, एक पिस्टल और वायरलेस हैंडसेट भी बरामद हुआ.
कुशीनगर का रहने वाला है आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान रंजन कुमार के रूप में हुई है, जो कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सुजान क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. आरोपी के मोबाइल में खुद की एनएसजी कमांडो की वर्दी में खींची गई फोटोज और वीडियो भी मिले हैं, जिन्हें देखकर साफ है कि वह लोगों को गुमराह करने और धौंस जमाने के लिए फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर रहा था.
हथियार और वायरलेस सेट ने बढ़ाई जांच की गंभीरतारंजन कुमार के पास से बरामद पिस्टल और वायरलेस हैंडसेट ने पुलिस को इस मामले को और गंभीरता से लेने पर मजबूर कर दिया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हथियार और संचार उपकरण उसके पास कैसे आए और उसने अब तक इनका उपयोग किन परिस्थितियों में किया है.
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेलपुलिस ने फर्जी कमांडो रंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरी बैकग्राउंड की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं उसने इससे पहले भी धोखाधड़ी या किसी अपराध को अंजाम तो नहीं दिया है.Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshवर्दी, पिस्टल और फोटो…NSG कमांडो बना घूम रहा था बदमाश! पुलिस के फटके से खुल गई