vomiting to eyes pain early symptoms of dengue | आंखों में दर्द और उल्टी को हल्के में ना लें, हो सकते हैं डेंगू के लक्षण!

admin

vomiting to eyes pain early symptoms of dengue | आंखों में दर्द और उल्टी को हल्के में ना लें, हो सकते हैं डेंगू के लक्षण!



डेंगू एक बुखार वायरस है जो कि फ्लू की तरह होता है. डेंगू में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, उल्टी, स्किन पर लाल चक्ते, मांसपेशियों में दर्द आदि की समस्या होती है. डेंगू की बीमारी मच्छर के काटने से होती है. डेंगू का समय पर इलाज नहीं किया गया था मरीज की मौत भी हो सकती है. दरअसल डेंगू होने पर शरीर में प्लेटलेट्स कम हो लगते हैं. ऐसे में समय पर इलाज मिलना बेहद जरूरी होता है. डबरसात के मौसम में डेंगू के इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें. 
डेंगू के लक्षण तेज बुखार आना उल्टीमतलीआंखों में दर्दशरीर में दर्दसिर दर्द की समस्यामांसपेशियों में दर्द स्किन पर लाल निशान का होना कई बार लोग तेज बुखार में खुद से दवाई खा लेते हैं. दवाई खाने से बुखार तो ठीक हो जाते हैं लेकिन डेंगू की समस्या ठीक नहीं होती है. अगर आपको तेज बुखार आया है. घबराहट भी हो रही है तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए. 
कितने दिन बाद नजर आते हैं डेंगू के लक्षण मच्छर काटने के 4 से 10 दिन बाद डेंगू के लक्षण नजर आते हैं. डेंगू का वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम पर अटैक करता है ऐसे में डेंगू के लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें. 
डेंगू से बचाव का तरीका डेंगू से बचाव के लिए घर और घर के आसपास पानी को जमा ना होने दें. पानी की टकी, गमले, टायर, नारियल के खोल जिन चीजों में पानी भर सकता है उनकी सफाई करें. जमे हुए पानी में डेंगू के मच्छर पनप सकते हैं. मच्छर से बचाव के लिए फुल बाजू के कपड़े पहनें. मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link