Uttar Pradesh

वो शादी जिससे जुड़ा लालू और मुलायम परिवार का रिश्ता, इस फोटो के पीछे छिपी है बड़ी कहानी

लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव की तस्वीरें फिर से चर्चा में

21 नवंबर को मुलायम सिंह यादव की जयंती है, जिसे पूरे यूपी में मनाया गया है. इसी कड़ी में उनके पोते की पत्नी यानी बहू राज लक्ष्मी यादव ने एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें एक तरफ लालू प्रसाद यादव, शरद यादव नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव खड़े हैं. वहीं बीच में राज लक्ष्मी अपने पति अक्षय यादव के साथ हैं. इस तस्वीर में मुलायम सिंह यादव शरद यादव का हाथ थामे हुए बहू-पोते को आशीर्वाद दे रहे हैं.

यह तस्वीर 2015 में लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप की शादी के दौरान की गई थी. इस शादी से जो भी तस्वीर सामने आईं, सबकी अपनी कहानी थी और सबके अपने मायने थे. इस तस्वीर में लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव एक ही मंच पर खड़े हैं, जो उनके आपसी रिश्तों को दर्शाते हैं।

सियासत में केवल राजनीति ही नहीं होती है, बल्कि उसके पीछे आपसी रिश्ते भी होते हैं. यूपी-बिहार की राजनीति में जब भी राजनीतिक रिश्ते की बात होती है तो सबकी जुबां पर नाम आता है लालू प्रसाद यादव और स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का. साल 2015 में इन दोनों नेताओं ने ना केवल आपस में रिश्ते जोड़े थे, बल्कि दो राज्यों की राजनीति को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया था.

You Missed

Uttarakhand villages impose Rs one lakh fine on liquor, fast food at weddings
Top StoriesNov 22, 2025

उत्तराखंड के गांवों ने शादियों में शराब और फास्ट फूड पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है

उत्तराखंड के दूरस्थ जौनसार-बावर क्षेत्र के 25 गांवों ने एक दिलचस्प कदम उठाकर विलासिता को कम करने और…

Scroll to Top