Sports

वनडे टीम के नए उपकप्तान बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Rohit Sharma के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी



नई दिल्ली: बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. बता दें कि रोहित पहले ही टी20 टीम के कप्तान बनाए जा चुके हैं. अब चर्चा इस बारे में की जाएगी कि वनडे टीम का नया उपकप्तान कौन होगा. इस पद के लिए टीम इंडिया में ऐसे तीन खिलाड़ी मौजूद हैं. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. 
ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं नए उपकप्तान
केएल राहुल 
रोहित शर्मा के कप्तान चुने जाने के बाद केएल राहुल नए उपकप्तान बन सकते हैं. केएल राहुल भी एक सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी काफी अच्छी की है. वहीं राहुल पहले ही टी20 टीम की उपकप्तानी करते हैं. राहुल विकेटकीपिंग भी अच्छी करते हैं और अगर एक विकेटकीपर को खेल की अच्छी समझ भी होती है. राहुल इस टीम के नए उकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. 

ऋषभ पंत 
राहुल की ही तरह टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही भी टीम इंडिया के नए उपकप्तान बनने के दावेदार हो सकते हैं. दरअसल पंत ने अपने आपको अब एक लंबे समय के लिए भारतीय टीम में स्थापित कर लिया है. सेलेक्टर्स पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह पंत को भी आजमा सकते हैं. पंत भी धोनी की ही तरह एक चालू विकेटकीपर हैं और उन्हें भी विकेट की पीछे से खेल की अच्छी समझ होती है. वहीं आईपीएल 2021 के पहले हाफ में भी पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बेहतरीन अंदाज में की. ऐसे में रोहित के साथ पंत की जोड़ी हिट साबित हो सकती है. 
श्रेयस अय्यर
उपकप्तान श्रेयस अय्यर टीम के उपकप्तान बनने के तीसरे सबसे बड़े दावेदार हैं. अय्यर नंबर 4 पर अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार 2020 में आईपीएल का फाइनल खेला था. अय्यर ने चोटिल होने के बाद टेस्ट में बेहतरीन वापसी की. उन्होंने इस फॉर्मेट के अपने पहले ही मैच में शतक ठोका. श्रेयस अय्यर को रोहित के साथ भारत की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है.



Source link

You Missed

Rubio and Huckabee meet families of American hostages whose bodies are in Gaza
WorldnewsOct 26, 2025

रुबियो और ह्यूकाबी अमेरिकी बंधकों के परिवारों से मिले, जिनके शव गाजा में हैं

नई दिल्ली: अमेरिकी राज्यसचिव मार्को रुबियो और अमेरिकी इज़राइल के राजदूत माइक ह्यूकाबे ने गाजा में 7 अक्टूबर…

बूथ कैप्चरिंग से लेकर बदमाशी तक, जानिए 90 के दशक में कैसे होता था चुनाव
Uttar PradeshOct 26, 2025

रणजी ट्रॉफी: ओडिशा ने ग्रीन पार्क रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन 243 रन पर ऑल आउट कर दिया, उत्तर प्रदेश ने सावधानी से शुरुआत की

कानपुर में रणजी ट्रॉफी का रोमांचक मुकाबला शुरू कानपुर. ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार से रणजी ट्रॉफी…

Scroll to Top