Sports

वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित ने बांग्लादेश को सुना दी बुरी खबर, मैदान पर करेंगे ऐसा हाल| Hindi News



Rohit Sharma Press Conference: भारत और बांग्लादेश के बीच कल से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को कल सुबह 11:30 बजे से बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में पहला वनडे मैच खेलना है. वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को एक बुरी खबर सुना दी. इस खबर को सुनते ही बांग्लादेशी टीम के खेमे में दहशत की लहर दौड़ जाएगी. 
रोहित ने बांग्लादेश को सुना दी बुरी खबर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि भारत को रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. दोनों टीमें आखिरी बार यहां वनडे सीरीज में साल 2015 में भिड़ी थीं तब बांग्लादेश 2-1 से जीता था. भारत अपनी आखिरी वनडे सीरीज न्यूजीलैंड से 1-0 से हार गया था, लेकिन टीम इंडिया का मनोबल रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी से मजबूत हो गया होगा.
मैदान पर करेंगे ऐसा हाल 
रोहित शर्मा ने शनिवार को मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमेशा की तरह यह एक रोमांचक सीरीज होगी. बांग्लादेश एक चुनौतीपूर्ण टीम है और हमें उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. हम उनके घर में खेल रहे हैं और हम खेल के हर विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में उनसे चुनौती मिलने की उम्मीद करेंगे.’
ये रहा टीम इंडिया का पूरा प्लान 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम केवल सीरीज जीतने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम एक बार में एक मैच के बारे में ही सोचेंगे और उसके बाद ही दूसरे और तीसरे मैच के बारे में सोचेंगे. कई बार ज्यादा दूर के बारे में सोचना मददगार नहीं रहता.’
भारत-बांग्लादेश की रोमांचक टक्कर 
पिछले कुछ वर्षों में भारत-बांग्लादेश के मैच काफी रोमांचक रहे हैं. हाल में टी20 वर्ल्ड कप में वर्षा प्रभावित मुकाबले में एडिलेड में बांग्लादेश पांच रन से जीत से दूर रह गया था. रोहित जानते है कि बांग्लादेश की चुनौती आसान नहीं होगी. रोहित शर्मा ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में मुकाबले रोमांचक रहे हैं. पिछले सात-आठ वर्षों में बांग्लादेश एक मुश्किल टीम बन गई है और उनके खिलाफ जीतना आसान नहीं रहा है.’
बेहतर खेल दिखाना होगा
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें उन्हें हराने के लिए बेहतर खेल दिखाना होगा. टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला काफी नजदीकी था और 2015 में हम सीरीज हार गए थे. हम बिल्कुल भी यह नहीं सोच रहे कि बांग्लादेश को आसानी से हरा देंगे. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार किया है.’
(Source – IANS)



Source link

You Missed

Former deputy CM Nitin Patel's emotional speech at BJP event brings dissent within Gujarat unit to the fore
Top StoriesNov 13, 2025

गुजरात इकाई में असहमति को सामने लाने वाला बीजेपी कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का भावुक भाषण

नितिन पटेल ने कहा, “मैं कमजोर, गलत या समाज में नीच लोगों के आसपास नहीं रहता। हम चले…

CBI arrests two agents for trafficking Indians to Myanmar’s cybercrime hub
Top StoriesNov 13, 2025

सीबीआई ने म्यांमार के साइबर अपराध केंद्र में भारतीयों को तस्करी करने के लिए दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है।

एक व्यवस्थित अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट इन व्यक्तियों को उच्च वेतन वाले नौकरियों और आकर्षक विदेशी रोजगार के अवसरों के…

Scroll to Top