IND vs WI, 1st ODI: भारत का इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है और अब इसके बाद टीम इंडिया 22 जुलाई से वेस्टइंडीज की धरती पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का पुराना दोस्त और टीम इंडिया का बेहद खतरनाक खिलाड़ी गदर मचाने के लिए तैयार है. ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर वेस्टइंडीज की टीम को तहस-नहस कर सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के पुराने यार और ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. शिखर धवन की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है. वनडे क्रिकेट में शिखर धवन के नाम 17 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है.
वनडे सीरीज में गदर मचाएगा रोहित का पुराना दोस्त
शिखर धवन वेस्टइंडीज की टीम को अकेले दम पर तहस-नहस कर सकते हैं. शिखर धवन वनडे क्रिकेट में जमकर रनों की बारिश करते रहे हैं. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शिखर धवन को ओपनिंग करने के लिए उतारा था. तभी से ही शिखर धवन ने टॉप ऑर्डर में ढेरों रन कूटे थे. धवन ने दुनिया के हर मैदान में रन बनाए हैं. बड़े से बड़े गेंदबाज इन की बल्लेबाजी देखकर दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में रोहित शर्मा की केएल राहुल के साथ जोड़ी बन गई है. ऐसे में सेलेक्टर्स शिखर धवन को हाशिए पर धकेलने लगे.
शानदार रहा करियर
शिखर धवन भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ रहे हैं. शिखर धवन ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 152 वनडे मैचों में 6325 रन बनाए और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. वह पिछले 4 साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी फॉर्म आती जाती रही है. एक मैच में उनका बल्ला चल जाता है, तो अगले दो मैचों में खामोश रहता है.
टेस्ट क्रिकेट के दरवाजे लगभग बंद
रोहित शर्मा और केएल राहुल के टेस्ट ओपनर के तौर पर जगह पक्की करने के बाद शिखर धवन की टेस्ट टीम में वापसी मुमकिन नजर नहीं आती. धवन टेस्ट क्रिकेट में 2018 से नहीं खेले हैं और उसके बाद किसी भी टेस्ट सीरीज में इन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया. यह सब देखकर समझ आता है कि टेस्ट क्रिकेट में धवन के लिए अब दरवाजे बंद हो चुके हैं.
लगातार 7 सीजन में 400 से ज्यादा रन
2016 से लेकर 2022 तक के हर आईपीएल सीजन में शिखर धवन 400 से ज्यादा रन बना रहे हैं. उन्होंने 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में 400 से ज्यादा रन एक ही सीजन में बनाए हैं. धवन 2011 और 2012 में भी 400 से ज्यादा रन बनाने का कमाल कर चुके हैं. इस दिग्गज बल्लेबाज ने 2011, 2012, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में 400 से अधिक स्कोर किया है. इसके साथ ही धवन ने कुल 9 बार ये कमाल किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Iran warns of potential Tehran evacuation as worst drought in decades hits
NEWYou can now listen to Fox News articles! Iran is facing its worst drought in decades, raising fears…

