Team india: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. अब कई युवा खिलाड़ियों ने विराट कोहली के ऊपर दबाव बना दिया है. टीम इंडिया में खुद को बरकरार रखना एक मुश्किल चुनौती मानी जाती है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विराट कोहली को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रहे हैं. भारत का एक खतरनाक बल्लेबाज ऐसा है, जो ODI में नंबर 3 पर विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह को खा सकता है.
वनडे में कोहली की जगह खा जाएगा ये बल्लेबाज!
टीम इंडिया को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जिसे मौजूदा समय में सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जा रहा है. हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया. हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मैदान के चारों तरफ चौके और छक्कों से गदर मचा दिया. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 71 रन बनाए. हार्दिक पांड्या अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के फेवरेट बन चुके हैं. हार्दिक पांड्या एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए काफी जरूरी हैं. हार्दिक पांड्या टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे. भारत को इस साल अगस्त में एशिया कप 2022 और अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलना है.
तबाही मचाता है ये घातक खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या भारत के लिए 66 ODI और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी का कोई मुकाबला ही नहीं है. हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी का मिलना बहुत मुश्किल है. हार्दिक पांड्या जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है. हार्दिक पांड्या के पास पारी को संभालने और साथ ही मैच फिनिश करने की दोहरी काबिलियत है. हार्दिक पांड्या जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज पार्टनरशिप करने में भी मदद कर सकता है.
तरकश में हर तीर मौजूद
हार्दिक पांड्या ने अपनी प्रतिभा के दम पर सारी दुनिया में अपना डंका बजाया है. पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
SC dismisses Pavithra Gowda’s review plea in Renukaswamy murder case
Strictly warning against any preferential treatment to the accused in custody, the apex court cautioned that if it…

