नई दिल्ली: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसी का किला माने जाने वाले सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में 113 रनों से मात दी. इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में अब भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के साथ ही भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दुनियाभर में फतह हासिल करने वाले विराट ने साउथ अफ्रीका में भी झंडे गाड़ दिए हैं.
विराट के नाम हुए कई रिकॉर्ड्स
इस मैच में जीत के साथ ही विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स पर अपना कब्जा जमा लिया है. सबसे पहले तो विराट भारत के इकलौते ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका की जमीन पर दो टेस्ट मैच जीते हों. इससे पहले आजतक कोई भी कप्तान साउथ अफ्रीका की धरती पर 1 से ज्यादा टेस्ट मैच अपनी कप्तानी में नहीं जिता पाया था. कोहली से पहले महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका में 1-1 टेस्ट मैच जीता था.
एशिया के सबसे सफल कप्तान
इस बड़े रिकॉर्ड के अलावा विराट कोहली एशिया के भी सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. विराट सेना देशों में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं. विराट की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की धरती पर कुल 7 टेस्ट मैच जीते हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम हैं जिनके नाम 4 जीत हैं. वहीं इतनी ही जीत के साथ जावेद मियांदाद भी दूसरे नंबर पर हैं.
सेंचुरियन पर रचा इतिहास
टीम इंडिया ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से करारी मात दी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर पहली बार अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन के मैदान में हराया है. इस मैच की दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर सिमट गई. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोक दिया. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए.
चंदौली में राजघाट पुल पर यातायात डायवर्जन खत्म, अब पहले की तरह फर्राटा भरेंगे वाहन
Last Updated:December 20, 2025, 23:53 ISTChandauli traffic diversion : राजघाट पुल पर लागू यातायात डायवर्जन को पुलिस ने…

