गाजियाबाद. गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने शातिर पति पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला खुद को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की कर्मचारी बताकर ठगी की वारदात अंजाम दिया करती थी. लव मैरिज (love marriage) करने वाले इस शातिर पति पत्नी की एक-एक करतूत हैरान करने वाली है. यह अमीरी का जीवन जीने के लिए लव मैरिज करने वाले यह पति पत्नी एनसीआर के सबसे बड़े ठग बन गए.
गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस की गिरफ्त में आई इस महिला का नाम हुमा खान है. हुमा खान के साथ उसके पति धीरज तंवर और साथी अक्षय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह शातिर महिला एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर के लिए काम करती है, जो ठगी करता है. दोनों ने अब तक करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक हुमा कुरैशी ने कुछ समय पहले गौतम बुध नगर के रहने वाले धीरज के साथ प्रेम विवाह किया था, लेकिन तमन्ना लग्जरी जीवन जीने की थी. लिहाजा पति पत्नी लक्ष्मी नगर के फर्जी कॉल सेंटर का हिस्सा बन गए. शातिर पत्नी हुमा खान फोन पर अपनी मीठी बातों के जाल में लोगों को फंसा लेती थी. पुलिस के मुताबिक हुमा खान खुद को वित्त मंत्रालय की कर्मचारी बताकर लोगों से बातचीत करती थी. यही नहीं कई बार वह खुद को आईआरडीए का अफसर भी बताती थी. इसी वजह से लोग उसकी बातों में फंस जाते थे.
पॉलिसी में कोई गड़बड़ी होने का हवाला देकर या फिर पॉलिसी मैच्योर होने की बात कहकर लोगों को ठगा जाता था. जैसे ही पीड़ित महिला के जाल में फंस कर मोटी रकम ट्रांसफर कर देता था, वैसे ही आरोपी अपना फोन नंबर चेंज कर लेते थे. पुलिस के मुताबिक हुमा खान ही वह महिला है जो लोगों की पास बुक और पॉलिसी मैच्योर से जुड़े दस्तावेज एकत्रित किया करती थी. इन दस्तावेजों के साथ, शिकार को फंसा कर केस फर्जी कॉल सेंटर के हवाले कर दिया जाता था. हुमा खान और उसका पति ठगी की अमाउंट का 20 परसेंट बतौर कमीशन लेते थे. उसी ठगी की रकम से हाल ही में आरोपियों ने एक लग्जरी गाड़ी भी खरीदी थी जो बरामद कर ली गई है. पति पत्नी से मिले पासबुक से 3 करोड रुपये के लेन-देन की बात भी सामने आई है.
शातिर महिला और उसके पति को पकड़वाने में पीड़ित ने पुलिस को 87 लाख रुपए की ठगी के बारे में जानकारी दी थी. इसी जांच में पुलिस इस शातिर कपल और उनके साथी तक पहुंच गई. पुलिस अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है. जाहिर है एनसीआर के ऐसे बंटी और बबली से आपको भी सावधान रहने की जरूरत है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link

Alert sounded for extended vigil along Indo-Nepal borders in wake of recent unrest: Officials
According to intelligence sources, these fugitives, who have been nabbed by the SSB, already have their linkages in…