Vitamin E Side Effects: बाजार में विटामिन ई कैप्सूल आराम से मिल जाता है. जिसका इस्तेमाल चेहरे को चमकदार बनाने और निखार लाने के लिए किया जाता है. विटामिन ई त्वचा के लिए काफी जरूरी होता है, जो स्किन का टेक्सचर और स्थिति को सुधारता है. लेकिन आंख बंद करके इसका इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि, सेंसिटिव और ऑयली स्किन पर विटामिन ई लगाना कई सारी दिक्कतें खड़ी कर सकता है. आइए विटामिन ई कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं.
Vitamin E Side Effects: विटामिन ई कैप्सूल लगाने के साइड इफेक्ट्सविटामिन ई के फायदों के साथ इस कैप्सूल के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
1. रैशेजविटामिन ई कैप्सूल लगाने से त्वचा पर अचानक लाल चकत्ते पड़ सकते हैं. जिसे अंग्रेजी में रैशेज कहा जाता है. चकतों के कारण त्वचा में सूजन, जलन और खुजली जैसी समस्या हो सकती है. यह सब होने में कुछ मिनट का समय लग जाता है. हालांकि, यह समस्या संवेदनशील त्वचा पर ज्यादा देखने को मिलती है.
2. कॉन्टैक्ट डर्माटाइटिसडर्माटाइटिस एक स्किन कंडीशन है, जिसका एक प्रकार कॉन्टैक्ट डर्माटाइटिस होता है. इसमें त्वचा पर गंभीर सूजन, खुजलीदार त्वचा, आंखों में जलन, मुंह में अल्सर जैसी समस्या हो सकती है. यह डर्माटाइटिस त्वचा के साथ-साथ आंखों और मुंह के अंदर भी पहुंच सकता है. जो कि विटामिन ई कैप्सूल लगाने से हो सकता है और जीवनभर झेलना पड़ सकता है. वहीं, विटामिन ई के कारण डर्माटाइटिस की समस्या भी हो सकती है.
3. एलर्जीअगर आपको किसी भी चीज से एलर्जी है, तो विटामिन ई कैप्सूल लगाने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें. क्योंकि, त्वचा पर विटामिन ई लगाने पर आपको एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है. जिसमें स्किन पर दाने, खुजली, लालिमा आदि का सामना करना पड़ सकता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Messi mania grips Kolkata as Argentine legend kicks off GOAT India Tour
From Kolkata, Messi will fly to Hyderabad, Mumbai and Delhi, where he is expected to meet political leaders,…

