Health

Vitamin D Rich Foods Symptoms of Vitamin D Deficiency Benefits of Vitamin D brmp | Vitamin D Rich Foods: शरीर में विटामिन D की कमी से बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, बचने के लिए जरूर खाएं ये 5 चीजें



Vitamin D Rich Foods: शरीर में विटामिन डी की कमी से कई बीमा​रियां आपको घेर सकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हड्डियों के मेटाबॉलिज्म को बनाए रखने के लिए भी विटामिन डी जरूरी है. विटामिन डी फैट में घुलनशील विटामिन है जो भोजन में मौजूद होता है या शरीर के अंदर उत्पन्न होता है. धूप विटामिन डी का सबसे अच्छा सोर्स है. कुछ विटामिन D रिच फूड्स (Vitamin D Rich Foods) भी है जो हमारे शरीर में विटामिन D की कमी को पूरा करने में मददगार साबित हो सकते हैं. अगर आपके शरीर में विटामिन डी की कमी है तो आपको इसके कुछ खास लक्षण नजर आएंगे.
विटामिन डी की कमी के लक्षण – Symptoms of Vitamin D Deficiency
वजन बढ़ना
थकान
मूड पर असर
हड्डियों और जोड़ों में दर्द
हेयर फॉल
विटामिन डी की कमी से होने वाली समस्याएं
हार्ट से संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ना
हड्डी में दर्द और कमजोर होकर टूटना
हड्डियों के रोग ऑस्टियोमलेशिया और ऑस्टियोपोरोसिस
डायबिटीज होना
इम्यूनिटी कमजोर होना
सूजन और संक्रामक संबंधी रोग
कैंसर का खतरा होना
डाइट एक्सपर्ट्स डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि अगर आप भी विटामिन D की कमी का सामना कर रहे हैं तो हम आपको कुछ विटामिन D रिच फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर इसकी कमी को बहुद हद तक दूर कर सकते हैं.
1. सोयाबीन और सोया प्रोडक्टविटामिन D की कमी को दूर करने के लिए सोयाबीन फायदेमंद है. इसकी कमी पूरी करने के लिए प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे टोफू, सोया मिल्क, सोया योगर्ट विटामिन D की कमी को दूर करने में मदद करते हैं.
2. गाय का दूध (Cow Milk)शाकाहारी लोग गाय के दूध का सेवन कर विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं. गाय के दूध में कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक भी मौजूद होता है.
3. अंडा (Egg) 
आप अगर नॉनवेजिटेरियन हैं और विटामिन D की कमी से जूझ रहे हैं तो अंडा खाकर इस कमी को बहुत हद तक दूर कर सकते हैं. अंडे में प्रोटीन के साथ ही विटामिन D भी पाया जाता है.
4. संतरा (Orange)संतरे में विटामिन C के साथ ही विटामिन D भी पाया जाता है. संतरे का जूस पीने से शरीर को जिंक, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस और अन्य विटामिन भी मिलते हैं. ऐसे में संतरे का जूस एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
5. मछली (Fish)कई मछलियों में विटामिन D काफी मात्रा में पाया जाता है. सालमन मछली में इतना विटामिन D होता है कि इसके सेवन के बाद किसी अन्य चीज की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इसके अलावा मैकेरल फिश, हिल्सा मछली, कैट फिश, कार्प फिश का भी सेवन कर सकते हैं.
Skin care TIPS: रातों-रात चेहरे का सांवलापन हटा देगी ये चीज, मिलेगा जबरदस्त निखार, बस जान लें उपयोग का सही तरीका
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top