Health

Vitamin C deficiency it will keeps eyes healthy Vitamin C Rich Foods Importance of Vitamin C brmp | इस विटामिन की कमी से बाल, दांत और त्वचा को खतरा! कम होने लगती हैं आंखों की रोशनी, इन फूड्स को खाने से मिलेगा फायदा



Vitamin C deficiency: आज हम आपके लिए विटामिन C के बारे में जानकारी दे रहे हैं. कई तरह की बीमारियों से बचाने में विटामिन ही मदद करते हैं. ऐसे में शरीर के लिए अन्‍य विटामिन्‍स की तरह ही विटामिन सी ( Vitamin C) की सही तरीके से आपूर्ति भी बहुत जरूरी है. विटामिन सी एक एंटीऑक्‍सीडेंट है, जो कनेक्टिव टिश्यूज को बेहतर बनाता है और जोड़ों को सपोर्ट देने का काम करता है.  अगर इसका नियमित सेवन किया जाए तो ये शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है.
कब होती है विटामिन C की कमीअगर आप स्‍मोकिंग करते हैं, शराब पीते हैं, खानपान ठीक से नहीं करते, किसी तरह की मानसिक बीमारी है तो आपके शरीर में विटामिन सी की कमी हो सकती है और ऐसे हालात में आपको विटामिन सी सेप्‍लीमेंट जरूर लेनी चाहिए. 
महिला और पुरुष किसको कितना विटामिन सी लेना चाहिएसामान्‍य तौर पर पुरुषों को रोजाना 90 मिलीग्राम और महिलाओं को 75 मिलीग्राम विटामिन सी जरूरत पड़ती है. जब इसकी पूर्ती नहीं हो पाती हो शरीर में कई तरह की समस्‍याएं हो सकती हैं.
शरीर में जब विटामिन C की कमी होने लगती है तो ये लक्षण दिखते हैं… (Symptoms of Vitamin C Deficiency)
रूखी और पपड़ीदार त्वचा
जोड़ों में दर्द
दांतों का कमजोर होना
मेटाबॉलिक क्रिया का धीमा होना
सूखे और दोमुंहे बाल
घाव भरने में अधिक समय लगना
एनीमिया
मसूड़ों से खून आना
संक्रमण से लड़ने की क्षमता में कमी
हल्की खरोंच आने पर भी खून बहना
आंखों को हेल्दी रखता है विटामिन सी (Vitamin C keeps eyes healthy)डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक विटामिन सी में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं, जो आंखों को भी हेल्‍दी रहने में मदद करते हैं. अगर आप रोजाना विटामिन सी का सेवन करें तो आपको मोतियाबींद जैसी बीमारियों के होने की संभावना कम हो जाएगी. अगर विटामिन सी की कमी होती है आंखों के लिए खतरा बढ़ जाता है.
विटामिन सी की कमी से होने वाली बीमारियां और समस्याएं
विटामिन C की कमी से कई लोगों को स्कर्वी रोग भी हो जाता है. 
विटामिन C की कमी से कमजोरी और थकावट रहती है
विटामिन C की कमी से दांत जल्द ही ढीले हो जाते हैं
विटामिन C की कमी से नाखून भी कमजोर हो जाते हैं
विटामिन C की कमी से जोड़ों में दर्द हो जाता है
विटामिन C की कमी से बाल झड़ने लगते हैं.
विटामिन सी से भरपूर फूड्स (Vitamin C Rich Foods)
आंवला
नारंगी
नींबू
संतरा
अंगूर
टमाटर
सेब
केला
बेर
बिल्व
कटहल
शलगम 
पुदीना
मूली के पत्ते
मुनक्का
दूध
चुकंदर
बंदगोभी
हरा धनिया
पालक 
ये भी पढ़ें: face pack benefits: हफ्ते में 3-4 बार लगाएं ये चीज, ये समस्याएं होंगी दूर, चमक जाएगा चेहरा
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Brazilian woman reacts following reports her image used in Haryana voter list
Top StoriesNov 6, 2025

ब्राज़ील की महिला ने हरियाणा मतदाता सूची में अपनी तस्वीर के उपयोग की खबरों के बाद प्रतिक्रिया दी

भारत में एक ब्राज़ीलियाई महिला ने अनपेक्ष रूप से इंटरनेट पर धूम मचा दी है, जिसका कारण कांग्रेस…

मोथा चक्रवात ने बरसाया ऐसा कहर,बर्बाद हो गई किसान की पांच लाख की फसल
Uttar PradeshNov 6, 2025

अच्छी खबर: अब मरीज को 2500 रुपये के लिए केवल 70 रुपये में प्राइवेट अस्पताल का दौरा नहीं करना होगा, जिला अस्पताल में ईईजी टेस्ट की सुविधा शुरू हो गई है.

नोएडा के जिला अस्पताल में इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (ईईजी) जांच की सुविधा शुरू हो गई है। यह सुविधा कॉरपोरेट सोशल…

SC irked over Centre's request to defer hearing on pleas against tribunal reforms law
Top StoriesNov 6, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की संसदीय सुधार के कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई को टालने की मांग पर आपत्ति जताई है।

सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा, “जब हम जजमेंट लिखेंगे? हर दिन हमें…

Scroll to Top