Vitamin B12 Rich Vegetarian Food: विटामिन बी-12 हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी न्यूट्रिएंट है अगर शरी में इसकी कमी हो जाए जो ब्रेन और नर्वस सिस्टम पर काफी बुरा असर पड़ता है. बी12 की मदद से शरीर में रेड ब्लड सेल्स का निर्माण होता है साथ ही फोलिक एसिड के फ्लो में मदद मिलती है. इस विटामिन की डेफिशिएंसी मेंटल प्रॉब्लम, हड्डी और ज्वाइंट में पेन पैदा कर सकती है. आमतौर पर ये पोषक तत्व मीट, मछली और अंडे जैसी चीजों में पाया जाता है, लेकिन शाकाहारी लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ वेजीटेरियन फूड्स खाकर भी आप इस न्यूट्रिएंट्स को हासिल कर सकते हैं.
विटामिन बी12 से भरपूर वेजीटेरियन फूड्स1. ब्रोकलीजब भी हरी सब्जियों की बात की जाती है तब ब्रोकली को टॉप लिस्ट में शुमार किया जाता है. ये किसी सुपरफूड से कम नहीं है. इसमें विटामिन बी12 के साथ-साथ फॉलिक एसिड भी पाया जाता है, जिससे शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ता है और आपको खून की कमी नहीं होती.
2. सोया प्रोडक्ट्सअगर आप नॉन वेज आइटम्स नहीं खा सकते तो सोया आपके लिए विटामिन बी-12 का रिच सोर्स साबित होगा. आप इसके प्रोडक्ट्स जरूर खाएं जिसमें सोयाबीन, सोया मिल्क और टोफू शामिल हैं.
3. ओट्स ओट्स एक बेहद हेल्दी फूड आइटम है, इसे लोग अक्सर नाश्ते में खाना पसंद करते हैं, इसमें विटामिन बी12 पाया जाता है जो शरीर को सेहतमंद रखने में मदद करता है, साथ ही वजन कम करने वाले भी ओट्स का सेवन करते हैं.
4. दहीदही एक बेहद फायदेमंद फूड है इसमें मौजूद गुड बैक्टीरियाज पाचन तंत्र को बेहतर बनाती है. दही में विटामिन बी12 के साथ था विटामिन बी1 और विटामिन बी2 भी पाया जाता है. आप अग लो फैट कर्ड खाएंगे तो सेहत के लिए अच्छा होगा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Railways rationalises passenger fares from December 26; non-AC travel to cost Rs 10 more for 500 km
In a statement, the Indian Railways said that over the past decade it has significantly expanded its network…

