Health

Vitamin B 12 food Alzheimer’s and bones begin to weaken problem due to lack of Vitamin B12 in human body brmp | शरीर में इस Vitamin की कमी से चीजें भूलने लगता है इंसान, कमजोर हो जाती हैं हड्डियां, इन फूड्स को खाने से मिलेगा फायदा



Vitamin B 12 food: जिस तरह  अच्छी सेहत और स्ट्रॉन्ग बॉडी पाने के लिए विटामिन A, B ,C और D की जरूरत होती है, उसी तरहत विटामिन B 12 भी एक हेल्दी शरीर के लिए बेहद ही जरूरी है. अगर शरीर में ये पर्याप्त मात्रा में है तो आपको बीमारियां आसानी से नहीं घेर सकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि विटामिन B12 ऐसा जरूरी पोषक तत्व है जो हमारी अच्छी सेहत के लिए बेहद उपयोगी है. “विटामिन B12 की कमी कैसे पूरी की जा सकती है, इसे लेकर हमने डाइट एक्सपर्ट्स डॉक्टर रंजना सिंह से बातचीत भी की है.”
शरीर में क्यों हो जाती है विटामिन बी 12 की कमी डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि अगर आप विटामिन बी 12 के लिए आवश्यक फूड का सेवन नहीं कर रहे हैं, तो यह प्रमुख कारण हो सकता है. एचआईवी जैसी बीमारियों की वजह से शरीर में विटामिन बी 12 का अवशोषण (Absorb) नहीं हो पाता है. कुछ बैड बैक्टीरिया, एंटीबायोटिक, सर्जरी और टेपवर्म भी विटामिन बी 12 की कमी की वजह हो सकती है.
विटामिन बी12 की कमी के लक्षण 
चक्कर आना
भूख नहीं लगना
स्किन पीली या मटमैला हो जाना
अक्सर मूड चेंज होना
तनाव हावी होना
बहुत ज्यादा थकान होना
वजह घटना
हाथ और पैर में झुनझुनी होना
दिल की धड़कन तेज होना
मांशपेशियों में कमजोरी होना
विटामिन बी-12 की कमी से होने वाली बीमारियां
भूलने और भ्रम में रहने की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है. 
हड्डियों में दर्द की समस्या होने लगती है. 
पूरा तंत्रिका-तंत्र भी बुरी तरह से प्रभावित होता है. 
इससे शरीर के हर अंग तक खून पहुंचाने में भी परेशानी होने लगती है.
सेहत के लिए क्यों जरूरी है विटामिन बी-12
विटामिन बी-12 की कमी दिमाग और नर्वस सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित करती है. 
महिलाओं को प्रेग्नेंसी में विटामिन बी-12 की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. 
विटामिन बी-12 की कमी डिमेंशियां की बीमारी का कारण बन सकता है.
इस जरूरी विटामिन की कमी से हड्डियों और जोड़ों में दर्द रहता है
इससे एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है.
शरीर में एनर्जी प्रोडक्‍शन के लिए भी विटामिन बी 12 जरूरी होता है. 
इन चीजों को खाने से मिलेगा फायदा (Vitamin B 12 Rich food)आप भी बॉडी में इस विटामिन की कमी महसूस कर रहे हैं तो कुछ ऐसे फूड्स हैं जिनकी मदद से आप विटामिन बी 12 की कमी को आसानी से पूरा कर सकते हैं. 
पनीर
ओट्स
दूध ब्रोकली
मशरूम
मछली
अंडा 
सोयाबीन
दही
Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top