Uttar Pradesh

‘विश्वासघात हमारे खून में नहीं…’, पल्‍लवी पटेल का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोलीं- मर्यादा नहीं लांघेंगे



लखनऊ. राज्यसभा चुनाव में प्रत्‍याशी चयन से नाराज अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार किया है. उन्‍होंने कहा है कि ‘मैं पटेल हूं. पल्लवी पटेल. विश्वासघात हमारे खून में नहीं है. समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से हमारे सिर्फ राजनीतिक रिश्ते नहीं हैं, बल्कि व्यक्तिगत रिश्ते भी हैं.’

कौशांबी की सिराथू सीट से समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने दोहराया है कि अखिलेश यादव मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मैं हमेशा उनकी छोटी बहन रही हूं, इसलिए मैं ऐसा नहीं करूंगी. वे भी मर्यादा न लांघें, मैं उनसे अनुरोध करूंगी कि वे विश्वासघात जैसे शब्द का प्रयोग न करें.’  पल्लवी पटेल ने कहा कि मेरी आपत्ति सिर्फ इस बात पर है कि हमारा नारा PDA है तो वह हर जगह झलकना चाहिए. मैं सिर्फ यह चाहती थी कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) के लोग राज्यसभा जाएं. मैं यह नहीं चाहती थी कि मेरी मां या किसी करीबी को टिकट दिया जाए.

पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक ही हमारे साथ है, उनको धोखा कैसे देंपल्‍लवी पटेल ने कहा कि हम पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक का नारा देते हैं. ये ही लोग हमारे साथ है और हमारे लिए सड़कों पर उतरते हैं. अब अगर इन लोगों को प्रतिनिधित्‍व नहीं मिलेगा तो मैं इस धोखे का साथ नहीं दे सकती. उन्‍होंंने कहा कि जया बच्‍चन विद्वान महिला हैं और बहुत अच्‍छी अभिनेत्री हैं. मेरा उनसे कोई विरोध नहीं है, लेकिन वे पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक में नहीं हैं. यहां कोई ड्रामा या फिल्‍म नहीं चल रही है. हमें मुद्दों को समझना चाहिए.

स्‍वामी प्रसाद मौर्य को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गयापल्‍लवी पटेल ने स्‍वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन करते हुए कहा कि उन्‍हें ऐसे महासचिव पद को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया, यह साफ है कि क्‍या हो रहा है. उन्‍हें ऐसा फैसला लेना पड़ गया. अगर उनकी बयानबाजी से किसी को आपत्ति थी तो वे सामने आते. किसी को भी स्‍वामी प्रसाद के बयानों पर पलटवार करने का हक नहीं है. उन्‍होंने पार्टी लाइन का उल्‍लंघन नहीं किया. अगर वे बातें पार्टी के विरोध में होती तो अखिलेश यादव उन पर एक्‍शन लेते. उन पर एक्शन लेने का अधिकार सिर्फ अखिलेश यादव का था.
.Tags: Akhilesh yadav, Pallavi Patel, Samajwadi party, Today hindi news, Up hindi news, Up news in hindi, UP Politics Big UpdateFIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 20:51 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top