IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. विशाखापत्तनम की पिच को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता है कि क्या इस मैदान पर रन बरसेंगे या फिर स्पिन गेंदबाज यहां विकेटों की झड़ी लगा देंगे. विशाखापत्तनम की पिच को लेकर तगड़ा सस्पेंस देखने को मिल रहा है.
कैसी होगी विशाखापत्तनम की पिच?विशाखापत्तनम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी. हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पिच पर स्पिनरों की गेंद पहले ही दिन से घूमने लगेगी. हैदराबाद की तुलना में विशाखापत्तनम का मौसम गर्म होगा और यहां काली मिट्टी की पिच होगी. टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का कहना है कि विशाखापत्तनम की पिच को लेकर भविष्यवाणी करना मुश्किल है. विशाखापत्तनम की पिच पर टर्न देखने को मिलेगा, हो सकता है कि पहले दिन से नहीं, लेकिन दूसरे दिन से यहां टर्न देखने को मिलेगा.
पिच को लेकर तगड़ा सस्पेंस
विशाखापत्तनम की पिच को लेकर तगड़ा सस्पेंस है, लेकिन अतीत में यहां खेले गए दो टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं. विशाखापत्तनम में अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले गए हैं और दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है. टीम इंडिया ने साल 2016 में विशाखापत्तनम में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 246 रनों से हराया था. इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विराट कोहली ने कुल मिलाकर 248 रन बनाए थे. भारत ने इसके बाद साल 2019 में यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इस मैच को भारत ने 203 रनों से जीता था. रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे.
Union Minister Amit Shah vows to make Bastar India’s most developed tribal region
RAIPUR: Union home minister Amit Shah on Saturday affirming that the country will eliminate outlawed Maoism by March…

