Sports

Virender Sehwag Statement IPL 2023 Final Gujarat Titans loss to chennai Hardik Pandya Mohit Sharma | IPL Final : ये खिलाड़ी निकला गुजरात टाइटंस की हार का असली गुनहगार! दिग्गज के बयान से मचा तहलका



Virender Sehwag Statement on IPL Final : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी बॉल पर मात दी. अब दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हार की वजह को लेकर बड़ा बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आखिरी गेंद पर मिली जीतचेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उसके अलावा केवल मुंबई इंडियंस ही 5 बार चैंपियन बनी है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच का रिजल्ट आखिरी गेंद पर निकला, जब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चौका लगाया. गुजरात टाइटंस के लिए मैच का आखिरी ओवर पेसर मोहित शर्मा ने डाला था. उन्होंने पहली 4 गेंद कमाल की फेंकी लेकिन अंतिम 2 बॉल पर 10 रन लुटा दिए.
सहवाग ने मोहित नहीं, इस खिलाड़ी पर फोड़ा ठीकरा
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने मोहित शर्मा नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. उनकी नजर में हार्दिक ने आखिरी ओवर में मोहित से बात की जिससे उनकी लय बिगड़ी और गुजरात मैच हार गया. सहवाग ने क्रिकबज से कहा, ‘मोहित आखिरी ओवर में अपनी रणनीति के साथ गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने सटीक यॉर्कर फेंकी लेकिन ओवर के बीच में हार्दिक उनके पास गए और अंतिम 2 गेंद में ही सारा खेल खराब हो गया.’
‘बॉलर को सब पता है…’
सहवाग ने आगे कहा, ‘जब कोई अच्छी गेंदबाजी कर रहा हो, लगातार यॉर्कर डाल रहा हो तो आप क्यों उस गेंदबाज से बात करने जाएंगे? बॉलर को पता था कि 2 गेंद में 10 रन चाहिए और यॉर्कर पर बने रहने से काम बन सकता है फिर आप क्यों जाकर उनका समय खराब करेंगे? अगर मोहित ने पहली 4 गेंद पर रन दिए होते तो आप कप्तान के तौर पर उनसे बात कर सकते थे लेकिन जब गेंदबाज अच्छा कर रहा हो तो आप चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी ओवर खत्म हो जाए. अगर आखिरी 2 गेंद के लिए वो फील्ड में कुछ बदलाव चाह रहे थे तो माना भी जा सकता है. अगर मैं वहां होता तो शायद ही बॉलर को डिस्टर्ब करता.’
ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी. हार्दिक ने गेंद मोहित शर्मा को थमाई जिन्होंने पहली 4 गेंद पर शिवम दुबे और जडेजा को महज 3 रन बनाने दिए. बाद में जडेजा ने आखिरी की 2 गेंदों पर एक छक्के और चौके की मदद से 10 रन जोड़ दिए. 



Source link

You Missed

Centre to finalise OTT accessibility guidelines for differently abled
EntertainmentOct 17, 2025

केंद्र सरकार दिव्यांगों के लिए ओटीटी सेवाओं की पहुंच के लिए मानक मूल्यांकन निर्देशों को अंतिम रूप देगी

नई दिल्ली: केंद्र ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि वह ऑडियो-विज़ुअली हानि वाले लोगों के…

Rahul Gandhi meets family of mob lynching victim in Raebareli, says Dalit oppression at its peak in UP
Top StoriesOct 17, 2025

राहुल गांधी रायबरेली में मॉब लिंचिंग के शिकार परिवार से मिले, कहा- उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न का स्तर सबसे ऊंचा है

कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। एक पोस्ट में X पर हिंदी में, उत्तर…

Scroll to Top