virender sehwag lashed out on pakistan amid indo-pak war says our forces will reply pakistan will never forget | ‘पाकिस्तान कभी भूलेगा नहीं’, भारत-पाक युद्ध के बीच दुश्मनों पर बरसे सहवाग, दिखा दी औकात

admin

virender sehwag lashed out on pakistan amid indo-pak war says our forces will reply pakistan will never forget | 'पाकिस्तान कभी भूलेगा नहीं', भारत-पाक युद्ध के बीच दुश्मनों पर बरसे सहवाग, दिखा दी औकात



Virender Sehwag: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है. सहवाग ने उत्तर भारत में कई जगहों पर हमले करके दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है. पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल करके जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने जम्मू और पश्चिमी सीमा के पास कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें सफलतापूर्वक विफल कर दिया. पाकिस्तान ने युद्ध छेड़ दिया और भारतीय सेना ने जवाबी हमले किए. सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को अपने आतंकी ठिकानों को बचाने के लिए आड़े हाथों लिया और कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को ऐसा जवाब देगी जिसे वह कभी नहीं भूलेगा.
सहवाग ने लताड़ा
सहवाग ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने ऐसे समय में युद्ध का रास्ता चुना जब उसके पास ‘चुप रहने का अवसर’ था. सहवाग ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ‘पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, क्योंकि उन्हें चुप रहने का मौका मिला था. उन्होंने अपने आतंकी ठिकानों को बचाने के लिए युद्ध छेड़ दिया है, जो उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. हमारी सेना सबसे उचित तरीके से जवाब देगी, ऐसा तरीका जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा.’
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 8, 2025
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को ‘दुष्ट देश” कहा. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘पाकिस्तान कितना दुष्ट देश है. भारत उसे हरा देगा.’ दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर पुरुषों और महिलाओं की उनके साहस के लिए सराहना की.
सिंधु ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए – आपका साहस, अनुशासन और बलिदान हमारे राष्ट्र की आत्मा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे क्षणों में, हमें उस मौन शक्ति और निःस्वार्थ सेवा की याद आती है जो हमारे तिरंगे को ऊंचा रखती है. भारत आपके साथ खड़ा है. जय हिंद.’



Source link