Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को एक गोल्डन एडवाइस दी है. वैभव सूर्यवंशी ने मौजूदा आईपीएल 2025 में डेब्यू किया और इतिहास के सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट बन गए. इससे भी ज्यादा सुर्खियां उन्होंने तब बटोरीं, जब आईपीएल करियर की अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया था.
छक्के से किया IPL करियर का आगाज
आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू कर इतिहास रचने वाले वैभव सूर्यवंशी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. 14 साल के इस लड़के ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़कर आईपीएल करियर की शुरुआत की. इस शॉट से उन्होंने हर किसी को अपना मुरीद कर लिया. तमाम भारतीय दिग्गजों ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े तो कईयों ने उन्हें टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार भी बता दिया. हालांकि, अब दिग्गज भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें एक खास सलाह दी है.
सहवाग की वैभव को सलाह
सहवाग ने वैभव को सलाह दी कि उनकी अभी सिर्फ शुरुआत है. सहवाग का मानना है कि वैभव को इस शुरुआत से ही खुश नहीं होना चाहिए. उन्हें लंबे समय तक खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए. हाल ही में क्रिकबज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, ‘अगर आप यह जानते हुए मैदान में उतरते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करने पर आपकी तारीफ होगी और अच्छा प्रदर्शन न करने पर आपकी आलोचना होगी, तो आप मैदान पर टिके रहेंगे. मैंने कई खिलाड़ियों को देखा है जो एक या दो मैचों से फेम पा लेते हैं, फिर वे कुछ नहीं करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे स्टार खिलाड़ी बन गए हैं.’
IPL 2026 से कट जाएगा पत्ता अगर…
सहवाग ने वैभव को विराट कोहली से सीख लेने को कहा. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली को देखिए. उन्होंने 19 साल की उम्र में शुरुआत की और अब वे सभी 18 आईपीएल सीजन खेल चुके हैं. वैभव को यही लक्ष्य रखना चाहिए. लेकिन अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने सिर्फ इसलिए यह मुकाम हासिल कर लिया है, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली गेंद पर छक्का मारा और एक करोड़ कमाए, तो शायद वे अगले सीजन में नहीं खेल पाएंगे.’
पहले ही मैच में हीरो बने वैभव
वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने डेब्यू आईपीएल मैच में कमाल बैटिंग की. एक 14 साल का लड़का इंटरनेशनल गेंदबाजों की किस तरह धज्जियां उड़ा रहा था, वो देखने लायक था. उन्होंने 20 गेंदों में 34 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. हालांकि, आरसीबी के खिलाफ दूसरे मुकाबले में वह 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. अब तक आईपीएल 2025 में वैभव दो मैचों में 50 रन बना चुके हैं.
G-Ram-G bill introduced in LS amid din
NEW DELHI: The Lok Sabha on Tuesday witnessed fierce protests from Opposition members after the government introduced a…

