हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, जिसमें करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की लंबे समय बाद वापसी हुई. 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की इस सीरीज के लिए साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम के लिए बुलावा आया है. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों के चयन ने किए जाने से हर कोई हैरान हुआ, जिसमें स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी शामिल रहे. उनके इस टीम में अनदेखी से हैरान पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सवाल खड़े किए हैं.
श्रेयस अय्यर की अनदेखी से सहवाग हैरान
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन टीम ने श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज कर दिया. वनडे में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अय्यर को देश की रेड बॉल वाली टीम में जगह नहीं दी गई. अय्यर ने इसी साल हुई चैंपियंस ट्रॉफी में विनर टीम इंडिया के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अय्यर को इंग्लैंड दौरे से बाहर किए जाने से हैरान हैं. उन्होंने इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के नजरअंदाज किए जाने पर बीसीसीआई पर सवाल उठाए हैं.
तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं अय्यर – सहवाग
सहवाग ने क्रिकबज पर अय्यर की टेस्ट टीम में अनदेखी पर कहा, ‘निश्चित रूप से. उन्हें उनकी कप्तानी के लिए ज्यादा श्रेय नहीं मिलता है. मनोज (तिवारी) ने कहा कि ऋषभ पंत को कप्तानी इसलिए नहीं मिली, क्योंकि उनका आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा, लेकिन अय्यर का सीजन शानदार रहा है, वह कप्तान भी हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में क्यों नहीं खेल सकते? वह निश्चित रूप से तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं.’
सहवाग ने आगे कहा, ‘जब आप अच्छी फॉर्म में होते हैं, तो उन्हें दौरे पर ले जाना अच्छा होता है, क्योंकि उनके अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना अधिक होती है. मैं उन्हें टेस्ट टीम में देखना चाहता हूं. अगर वह टेस्ट क्रिकेट में भी यही रवैया अपनाते हैं, तो इससे टीम को फायदा होगा. अगर आपके पास ऐसे 2-3 खिलाड़ी हैं, तो इससे विपक्षी टीम में डर पैदा होता है. इंग्लैंड 6-7 रन/ओवर की रफ्तार से खेलता है. अगर भारतीय टीम 4-5 रन/ओवर की रफ्तार से भी खेलती है, तो वे उन पर दबाव बना सकते हैं.’
पंजाब के कप्तान हैं अय्यर
अय्यर आईपीएल 2025 में सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में भी पहुंचाया है. सहवाग ने यह कहते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी कि वह इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम में अय्यर को चाहते थे.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
Winter Session Day 12: Both houses adjourned; RS clears Appropriation Bill; LS passes Insurance Amendment Bill
The proposed National Seeds Bill 2025 will not apply to farmers and their traditional seed varieties, with provisions…

