Sports

virender sehwag blasts on dangerous batsmen glenn maxwell and liam livingstone for his poor form | ‘छुट्टियां मनाकर चले जाते हैं…’, सहवाग के हत्थे चढ़े करोड़ों के 2 खूंखार बल्लेबाज, घटिया फॉर्म पर लगा दी क्लास



Sehwag Slams Foreign IPL Cricketers: पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग का आईपीएल खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों पर गुस्सा फूटा है. उन्होंने घटिया प्रदर्शन कर रहे ओवरसीज क्रिकेटर्स पर जमकर हमला बोला. सहवाग का कहना है कि वह छुट्टियां मनाने आते हैं और एन्जॉय करके चले जाते हैं. सहवाग ने खासतौर पर विस्फोटक बैटिंग करने वाले ग्लेन मैक्सवेल और लियाम लिविंगस्टोन की तीखी आलोचना की है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से अब तक निराश किया है. मैक्सवेल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं. और लियाम लिविंगस्टोन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं.
प्लेइंग-11 से दोनों की हुई छुट्टी
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला खेला गया, जिसमें मैक्सवेल और लिविंगस्टोन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. दोनों को उनके लगातार खराब  प्रदर्शन के चलते प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया. मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने बेंच पर बिठाया तो लिविंगस्टोन की आरसीबी ने प्लेइंग-11 से छुट्टी कर दी. 
सहवाग ने लताड़ा
क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग का इन दोनों पर गुस्सा फूटा. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैक्सवेल और लिविंगस्टोन की भूख खत्म हो गई है. ये यहां हॉलिडे मनाने आते हैं, हॉलिडे बनाकर चले जाते हैं. वे आते हैं, मौज-मस्ती करते हैं और चले जाते हैं. टीम के लिए लड़ने की कोई इच्छा नहीं दिखती.’ उन्होंने कहा कि इस सीजन में उनका प्रदर्शन उनकी इंटरनेशनल प्रतिष्ठा के साथ आने वाली उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है.
मैक्सवेल का नहीं चल रहा बल्ला
अपनी घातक बल्लेबाजी और मैच पटलने की क्षमता के लिए फेमस ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में अपनी लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनके बल्ले में मानों जंग लग गई है. 6 मैचों में 8.20 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से इस बल्लेबाज ने सिर्फ 41 रन ही बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी करते हुए भी प्रभावशाली नहीं दिखे और 8.46 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट ही चटकाए हैं. मैक्सवेल को पंजाब की टीम ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इसी तरह, लियाम लिविंगस्टोन का प्रदर्शन भी उम्मीद से कम रहा है. एक उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक निकला है. लिविंगस्टोन के 7 मैचों में 17.40 की औसत के साथ 87 रन हैं. आरसीबी ने उन्हें 8.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत देकर खरीदा था. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 17, 2025

गुजरात की क्लासिक डिश में हेल्दी ट्विस्ट, क्या आपने किया ट्राई, नाश्ते के लिए परफेक्ट, ऐसे करें घर पर तैयार – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 18:45 ISTक्या आपने कभी ढोकले में हेल्थ का ट्विस्ट चखा है? गुजरात की इस…

Scroll to Top