Sports

Virender Sehwag big statement on LSG loss against Mumbai Indians in the eliminator match IPL 2023 LSG vs MI | IPL 2023: LSG ने खुद मारी पैरों पर कुल्हाड़ी, मुंबई से मिली हार पर इस दिग्गज ने जमकर निकली भड़ास!



Virender Sehwag big statement: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रनों से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई क्वालीफायर-2 में गुजरात से भिड़ेगी, जबकि लखनऊ की टीम का सफर यहीं खत्म हो गया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के इस मैच में लिए एक फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जमकर लताड़ लगाई है. इस क्रिकेटर ने कहा है कि टीम ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस दिग्गज ने टीम पर निकाली भड़ास
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम एक फैसले को गलत साबित किया है और कहा है कि टीम ने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी है. सहवाग का मानना है कि टीम ने प्लेइंग-11 में क्विंटन डिकॉक को ना खिलाकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मेरा भी चेन्नई में अच्छा रिकॉर्ड है. यहां मैंने 319 रनों की पारी खेली है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं आज भी जाकर रन बनाऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा फॉर्म मायने रखता है. मुझे लगता है कि लखनऊ ने डिकॉक को ना खिलाकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है.
क्रुणाल पांड्या ने दिया था ये बयान
मैच के बाद पांड्या ने कहा था कि डिकॉक एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन चेन्नई में काइल मेयर्स का रिकॉर्ड बेहतर है. यही कारण था जिसकी वजह से उन्हें मौका दिया गया. बता दें कि डिकॉक ने मात्र 4 मैच खेलते हुए 143 रन बनाए थे, जबकि मेयर्स ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में सिर्फ 82 रन बनाए थे. इस मैच में मेयर्स मात्र 18 रन ही बनाने में कामयाब हो सके.
मैच का लेखा-जोखा 
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाए. मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन(41), सूर्यकुमार यादव(33), तिलक वर्मा(26) और नेहल वढेरा(23) रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज मात्र 101 रन पर ऑलआउट हो गए. मुंबई के पेसर आकाश मधवाल की घातक गेंदबाजी के सामने लखनऊ के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए. मधवाल ने 3.3 ओवर डालते हुए मात्र 5 रन देकर 5 विकेट झटके. यह उनके करियर और मौजूदा सीजन में अब तक किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ स्पेल है.
जरूर पढ़ें 



Source link

You Missed

शाही टच के साथ ट्रेडिशनल लुक, हर दुल्हन चाहती है गुलाबी मीनाकारी का सेट, देखें
Andhra, Odisha on high alert as system intensifies into severe cyclonic storm
Top StoriesOct 28, 2025

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप में गहराते हुए मौसम प्रणाली के कारण उच्च चेतावनी जारी

ओडिशा सरकार ने सोमवार को आठ दक्षिणी जिलों में से मालकंगिरि, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कलाहंडी और…

Scroll to Top