Sports

virat will be banned for one match if slow over rate offense is repeated by rcb | Virat Kohli: विराट कोहली ने कर दी ये बड़ी गलती, IPL 2023 के बीच ही लगेगा बैन!



IPL 2023 Slow Over Rate Rule: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं. लेकिन आईपीएल 2023 के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की टेंशन बढ़ गई है. विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले दो मुकाबलों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. इन दोनों मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को जीत मिली है. लेकिन इस दौरान उनसे एक बड़ी गलती हो गई है, जिसके चलते उन पर बैन होने का खतरा मंडराने लगा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट कोहली पर बैन का खतरा मंडराया 
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में हाल ही में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था.  लेकिन इस दौरान टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई थी. जिसके चलते कोहली पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. ये दूसरा मौका है जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा है. इससे पहले फाफ डुप्लेसी पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था. ऐसे में अब विराट कोहली (Virat Kohli) पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है. 
एक चूक अब विराट को पड़ेगी भारी 
स्लो ओवर रेट के नियम के मुताबिक, पहली बार स्लो ओवर रेट पर कप्तान को 12 लाख रुपये का जुर्माना देना होता है. अगर ये गलती दोहराती जाती है तो कप्तान का जुर्माना 24 लाख हो जाएगा और बाकी टीम के प्लेयर्स को मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना देना होगा. वहीं, तीसरी बार स्लो ओवर रेट की गलती पर कप्तान को 30 लाख का जुर्माना देना होगा और एक मैच के लिए बैन भी लग सकता है. वहीं, टीम के प्लेयर्स को मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना देना होगा. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में आरसीबी एक बार और ऐसी गलती करती है तो उन्हें एक मैच के लिए बैन किया जा सकता है. 
ये स्लो ओवर रेट होता क्या है? 
आईपीएल में एक पारी में 20 ओवर फेंकने के लिए आदर्श स्थिति में 90 मिनट का समय तय होता है. सभी टीमों को तय समय में 20 ओवर गेंदबाजी करनी होती है. यदि मैच का 20वां ओवर 85वें मिनट में शुरू हो जाता है तो कप्तान और टीम पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना नहीं लगता है. लेकिन कोई टीम 85 मिनट के अंदर 20वां ओवर नहीं शुरू कर पाती है तो उसे स्लो ओवर रेट का जुर्माना देना पड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

Andhra CM Tells District Collectors
Top StoriesSep 16, 2025

Andhra CM Tells District Collectors

Amaravati: Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu on Tuesday directed district collectors to continue the ‘SwachAndhra’ (clean…

Haryana launches State Environment Plan 2025–26 to combat pollution and promote sustainability
Top StoriesSep 16, 2025

हरियाणा ने प्रदूषण को रोकने और स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए राज्य पर्यावरण योजना 2025-26 का शुभारंभ किया है

राज्य में ई-वेस्ट की निपटान के लिए 42 इकाइयाँ काम कर रही हैं। आगे बढ़ते हुए, हम प्रत्येक…

Scroll to Top