RCB vs PBKS IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब ने टॉस जीतकर आरसीबी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. ओपनिंग करने स्टार विराट कोहली और फिल साल्ट उतरे. कोहली-कोहली के शोर के बीच रन मशीन ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. हालांकि, आरसीबी की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही, लेकिन कोहली खूंटा गाड़कर एक छोर संभाले नजर आए.
विराट बन गए नंबर-1
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए, अब इस लिस्ट में एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने अभी तक 267 आईपीएल मैच में 769 चौके जमा दिए हैं. विराट 9 हजार रन के बेहद करीब हैं और उन्होंने 3 हजार से ज्यादा रन आईपीएल करियर में चौकों से ही बना दिए हैं.
टूटा शिखर धवन का रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय स्टार शिखर धवन भले ही इस सीजन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उनका चौकों का आईपीएल रिकॉर्ड टॉप पर था. लेकिन कोहली ने अब इसे पछाड़ दिया है. धवन ने 222 मैचों के आईपीएल करियर में 768 चौके ठोके थे. इन दोनों दिग्गजों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है. तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 663 चौके लगाए थे.
ये भी पढे़ं… RCB vs PBKS Final: 10वीं गेंद पर विकेट… अनुष्का का रिएक्शन तोड़ देगा दिल, प्रीति जिंटा ने जले पर छिड़का नमक
पंजाब ने कसा शिकंजा
आरसीबी के खिलाफ पंजाब ने आते ही मुकाबले पर शिकंजा कस लिया है. पंजाब को 10वीं गेंद पर पहली सफलता फिल साल्ट के रूप में मिली. इसके बाद युजवेंद्र चहल ने 55 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. एक छोर कोहली ने संभाले रखा. पंजाब के काइल जैमिसन एक्शन में नजर आए. उन्होंने पाटीदार और साल्ट को आउट कर आरसीबी की कमर तोड़ दी.
Woman among two granted citizenship under CAA, tally rises to five
Deb said she is the first woman in Assam to receive citizenship under the CAA, and notably the…

