Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली आईपीएल 2025 में एक्शन में नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने 8 साल पुराने रिश्ते पर विराम लगाकर खलबली मचा दी थी. उन्होंने प्यूमा के साथ ब्रांड एम्बैसडर के रूप में 8 साल कॉट्रैक्ट पूरा किया था. आगे के लिए उन्होंने करोड़ों का ऑफर ठुकराकर नई शुरुआत की है. विराट कोहली ने ‘स्पोर्ट्सवियर’ बनाने वाली घरेलू कंपनी एजिलिटास में निवेश किया है.
ठुकराया था 300 करोड़ का ऑफर
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली अब स्पोर्ट्सवियर कंपनी के सह-निर्माता बन गए हैं. सूत्रों के अनुसार कंपनी शीर्ष भारतीय क्रिकेटर की लोकप्रियता का लाभ लेकर वैश्विक स्तर पर विस्तार की योजना बना रही है. कोहली ने हाल ही में प्यूमा के साथ अपने ब्रांड एम्बैसडर के रूप में आठ साल का रिश्ता पूरा किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने प्यूमा के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट के लिए 300 करोड़ के ऑफिर को ठुकरा दिया.
फर्म में हिस्सेदारी का फैसला
इसकी जगह उन्होंने एजिलिटास में निवेश करने और फर्म में हिस्सेदारी रखने का फैसला किया. इस कंपनी को प्यूमा इंडिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के पूर्व प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली का समर्थन प्राप्त है. सूत्रों ने हालांकि यह नहीं बताया कि कोहली ने एजिलिटास में कितना निवेश किया है लेकिन कहा कि यह एक बड़ी राशि है.
ये भी पढ़ें.. RR vs RCB: युवी-सूर्या ने दिया गुरुमंत्र… खूंखार बल्लेबाज अकेला 8 गेंदबाजों पर भारी, यूं लिखी जीत की इबारत
सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
विराट कोहली के फैंस दुनिया के हर कोने में बैठे हैं. कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट और क्रिकेट के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं. भारत में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाले एथलीट हैं. इन दिनों कोहली आईपीएल 2025 में अपनी टीम आरसीबी को खिताब के करीब पहुंचाने में जुटे हुए हैं.
Dev 360 | Clean Air As Privilege: It’s India’s Hidden Inequality
India’s Parliament closed its Winter Session this week, leaving the nation’s air pollution crisis undebated. As I move…

