Virat Krunal wild celebration Anushka reaction Jitesh Sharma reply to Avesh Khan watch RCB celebration video | विराट-क्रुणाल का ‘वाइल्ड’ सेलिब्रेशन, अनुष्का का रिएक्शन और आवेश को जितेश का जवाब, देख लें RCB के जश्न का वीडियो

admin

Virat Krunal wild celebration Anushka reaction Jitesh Sharma reply to Avesh Khan watch RCB celebration video | विराट-क्रुणाल का 'वाइल्ड' सेलिब्रेशन, अनुष्का का रिएक्शन और आवेश को जितेश का जवाब, देख लें RCB के जश्न का वीडियो



Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर क्वालिफायर-1 में अपना स्थान पक्का कर लिया. मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जितेश शर्मा की नाबाद 85 रनों की बदौलत सनसनीखेज जीत हासिल की. अब उसका मुकाबला अगले राउंड में पंजाब किंग्स से 30 मई को होगा.
जितेश ने दिलाई जीत
आरसीबी ने 228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की. विराट कोहली (30 गेंद पर 54 रन) और फिल साल्ट (19 गेंद पर 30 रन) ने सिर्फ 5.4 ओवर में 61 रन जोड़ डाले. रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन के फेल होने के कारण टीम एक समय मुश्किलों में फंस गई थी, लेकिन कार्यवाहक कप्तान जितेश (85 रन) ने मयंक अग्रवाल (41 रन) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की.
विराट-क्रुणल का सेलिब्रेशन
जितेश ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर आयुष बदोनी को सिक्स मारकर मैच को समाप्त कर दिया. मैच जीतते ही आरसीबी के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या का सेलिब्रेशन देखने लायक था. दोनों ने काफी आक्रामक अंदाज में जीत को सेलिब्रेट किया और एक-दूसरे को गले लगाया. उनके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने जमकर जीत का जश्न मनाया.
ये भी पढ़ें: न्यू इंडिया की न्यू आरसीबी…रेड ब्रिगेड ने ‘नवाबों के शहर’ में मचाई तबाही, आईपीएल में बना डाला महारिकॉर्ड
अनुष्का ने मनाया जश्न
स्टैंड में बैठीं बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी जोरदार जश्न मनाया. वह मैच जीतने के बाद सीट से उछल गईं. अनुष्का पूरे मैच में वहां बैठी रहीं और टीम का हौसला बढ़ाया. मैच जीतने के बाद विराट ने भी उनकी ओर इशारा किया.
 
They are pumped up & @RCBTweets enter the  with momentum led by their charismatic skipper Jitesh Sharma 
Scorecard  https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/N0YAz0f95u
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
 
आवेश के सामने जितेश का अंदाज
मैच जीतने के बाद जितेश शर्मा ने अपने साथी मयंक अग्रवाल के साथ जश्न मनाया. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और मैदान पर ही खुशी से झूमने लगे. जितेश ने तो आवेश खान को उनके सेलिब्रेशन की याद भी दिला दी. आवेश ने एक मैच में आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करने पर हेलमेट निकालकर पटका था. जितेश ने हेलमेट तो नहीं पटका, लेकिन उसे निकालकर आवेश को जरूर दिखा दिया.
 
An absolute masterclass #RCB fans, a word for your captain 
Updates  https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/Z4GN9RoRKB
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
 
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए किस आईपीएल टीम के कितने खिलाड़ी? RCB और KKR कोई प्लेयर नहीं, हैरान करने वाली लिस्ट
प्लेऑफ का शेड्यूल
आरसीबी और पंजाब की टीमें अब 29 मई को क्वालिफायर-1 में भिड़ेंगी. इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी और हारने वाली को दूसरा मौका मिलेगा. वह क्वालिफायर-2 में 1 जून को खेलेगी. 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. इस मैच में हारने वाली टीम सीधे बाहर हो जाएगी और जीत हासिल करनी वाली टीम को 1 जून को क्वालिफायर-2 में खेलना होगा.




Source link