Virat Kohli, India vs Afghanistan 1st T20 : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार 11 जनवरी को होने वाला सीरीज का पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि कर दी. इसी के साथ ये भी साफ हो गया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ इस मैच में ओपनिंग कौन करेगा.
कोच द्रविड़ ने की पुष्टिटीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बुधवार को पुष्टि कर दी कि विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे. तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज मोहाली में 11 जनवरी से होना है. विराट व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के इस पहले टी20 का हिस्सा नहीं होंगे. द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से सीरीज का पहला टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे.
कौन करेगा ओपनिंग?
अब ये भी साफ हो गया कि मोहाली में गुरुवार को होने वाले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा. अब युवा यशस्वी जायसवाल इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) भी हैं. ऐसे में गिल नंबर-3 पर उतर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी
विराट और रोहित शर्मा की करीब 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है. दोनों ही खिलाड़ी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की जर्सी नहीं पहने हैं. अब उन्हें मौका मिला है. इससे ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट और रोहित, इसी साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल हो सकते हैं.
ऐसा है शेड्यूल
तारीख
मैच
वेन्यू
11 जनवरी 2024
भारत-अफगानिस्तान पहला टी20
मोहाली
14 जनवरी 2024
भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी20
इंदौर
17 जनवरी 2024
भारत-अफगानिस्तान तीसरा टी20
बेंगलुरु
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), विराट कोहली, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर.
ED attaches assets of Yuvraj Singh, Sonu Sood, others in illegal betting case
NEW DELHI: Assets of former Indian cricketers Yuvraj Singh and Robin Uthappa apart from that of ex TMC…

