Sports

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar question Kapil Dev responds says It is a team of 11 players indian cricket | भारत के इस दिग्गज के सामने करने लगे विराट और सचिन की तुलना, जवाब सुन भौचक्के हुए फैंस!



Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. आज भी उनके कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिनके करीब पहुंचना भी किसी बल्लेबाज के लिए बड़ी बात होती है. मौजूदा दौर में विराट कोहली की तुलना अक्सर उनसे की जाती है. इसी को लेकर एक सवाल भारत के दिग्गज और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव से पूछा गया. उनका जवाब सुन आप भी उनकी हाजिरजवाबी को लेकर ‘वाह-वाह’ कह सकते हैं.
विराट के नाम अब 74 शतक
‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ सचिन के नाम यूं तो कई रिकॉर्ड हैं. अपने 24 साल के लंबे करियर में उन्होंने भारतीय टीम को कई मैच जिताए. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 100 शतक जड़े जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. विराट के नाम अब 74 शतक हो गए हैं. उन्होंने टेस्ट में 27, वनडे में 46 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक शतक अभी तक जमाया है. कई बार यह कहा जाता है कि अगर सचिन के इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ सकता है तो वह विराट ही हो सकते हैं.
कपिल से पूछा सवाल
भारत के दिग्गज ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव से भी विराट बनाम सचिन की बहस पर सवाल पूछा गया. गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में कपिल देव ने अपने जवाब से सभी का मुंह बंद कर दिया. उन्होंने समझाया कि हर खिलाड़ी अपनी-अपनी पसंद का हो सकता है. कपिल ने कहा कि हर पीढ़ी से एक सुपरस्टार निकलता है. अपने युग में यह गावस्कर थे, फिर सचिन, अब कोहली और अगली पीढ़ी के पास भी बेहतर क्रिकेटर होंगे.
जवाब सुन आप भी कहेंगे- वाह
कपिल देव ने ,विराट और सचिन में से बेहतर बल्लेबाज कौन, सवाल पर कहा, ‘उस तरह की क्षमता के खिलाड़ी, आपको एक या दो को चुनने की जरूरत नहीं है. यह 11 खिलाड़ियों की टीम है. मेरी अपनी पसंद या नापसंद हो सकती है, लेकिन हर पीढ़ी बेहतर होती जा रही है. हमारे समय में, सुनील गावस्कर बेहतरीन में से एक थे, तब हमने राहुल द्रविड़, सचिन, वीरेंद्र सहवाग को देखा और अब रोहित, विराट और अगली पीढ़ी बेहतर होती जा रही है. आप एक बेहतर क्रिकेटर और बेहतर प्रदर्शन करते देखेंगे.’
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

JK cement partners with forest department to tackle malnutrition in MP's Panna through Mahua laddus
Top StoriesSep 21, 2025

जेके सीमेंट ने मध्य प्रदेश के पन्ना में महुआ लड्डू के माध्यम से माल न्यूनता को दूर करने के लिए वन विभाग के साथ साझेदारी की है।

JK सीमेंट ने किया महुआ लड्डू के लिए स्थायी बाजार का निर्माण JK सीमेंट ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी…

Culture Ministry to formulate separate SOPs for conserving manuscripts on different materials
Top StoriesSep 21, 2025

संस्कृति मंत्रालय अलग-अलग सामग्री वाले पुरातन ग्रंथों की संरक्षण के लिए अलग-अलग प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए कार्य योजना तैयार करेगा ।

भारतीय मंत्रालय ने ‘ज्ञान भारतम’ को एक संस्था के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव किया है, जिसका…

Uttarakhand excels in reducing school dropouts at higher levels, but primary education shows alarming trend
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तराखंड में उच्च स्तर पर स्कूल छूटने की दर में कमी दिखाई दे रही है, लेकिन प्राथमिक शिक्षा में चिंताजनक प्रवृत्ति देखी जा रही है।

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में प्रगति के बावजूद प्राथमिक शिक्षा में पिछड़ावा है। उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों से…

Scroll to Top